BCCI ने भारतीय खिलाड़ियों के सामान के वजन को लेकर क्यों बनाया सख्त नियम, सामने आई बड़ी वजह

India v England - 3rd ODI - Source: Getty
India v England - 3rd ODI - Source: Getty

BCCI Rules Details: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय टीम का जिस तरह का प्रदर्शन रहा था, उससे बीसीसीआई बिल्कुल भी खुश नहीं था। इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया दौरे के खत्म होने के बाद ही बोर्ड ने एक्शन मोड में आकर खिलाड़ियो और स्टाफ मेंबर्स के कई नए नियम बनाए। इसमें विदेशी दौरों के दौरान खिलाड़ियों द्वारा ले जाने वाले सामान के वजन को लेकर भी एक सीमा तय की गई। इसी बीच बोर्ड द्वारा लगेज के वजन को लेकर बनाए गए नियम को बनाने की असली वजह सामने आई है, जो कि काफी चौंकाने वाली है।

Ad

दरअसल, बीसीसीआई ने इस नियम को लाखों का घाटा खाने के बाद बनाया है और इसकी वजह एक खिलाड़ी बना है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टीम इंडिया का एक खिलाड़ी अपने साथ 27 बैग और एक ट्रॉली बैग लेकर गया था। इसमें खिलाड़ी के अलावा उसके परिवार और निजी स्टाफ मेंबर्स का भी सामान शामिल था। इस वजह से खिलाड़ी के लगेज का कुल वजन 250 किलो के करीब हो गया था।

Ad

सीरीज के दौरान वह खिलाड़ी हर शहर में इतने सामान के साथ सफर करता रहा, जिसका पूरा खर्च बीसीसीआई को भरना पड़ा था, जो कि लाखों में था। इस खिलाड़ी को देखने के बाद बाकी खिलाड़ी भी इस तरह की हरकत करने लगे थे। इसी वजह से बीसीसीआई को कड़ा रुख अपना पड़ा है।

लगेज के वजन को लेकर बीसीसीआई ने बनाया कड़ा नियम

बीसीसीआई के नए नियम के मुताबिक अब हर खिलाड़ी विदेशी दौरे पर 150 किलोग्राम तक के वजन का लगेज अपने साथ ले जा सकता है। अगर उसे इससे अधिक वजन का लगेज अपने साथ ले जाना है, तो 150 किलोग्राम से ऊपर लगेज का जो भी वजन होगा, उसका पूरा खर्च खिलाड़ी को अपनी जेब से भरना पड़ेगा।

बीसीसीआई का ये नियम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से शुरू हो जाएगा, जिसके लिए टीम इंडिया जल्द दुबई रवाना होगी। इस दौरे पर कुछ और नियम भी लागू हो जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सभी भारतीय खिलाड़ी अपने परिवार के बिना ही दुबई रवाना होंगे, क्योंकि ये दौरा तीन सप्ताह से कम समय में खत्म हो जाएगा।

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलने उतरेगी। इस मेगा इवेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications