बीसीसीआई ने राष्ट्रीय चयनकर्ता बनने के लिए रखी उम्र सीमा के साथ कई और शर्तें

भारतीय क्रिकेट टीम का चयनकर्ता बनना अब आसान नहीं रहेगा, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने राष्ट्रीय चयनकर्ता के लिए कुछ शर्तें रखें हैं और अब इस पद के लिए वही अपनी उम्मीदवारी रख सकते हैं जो बीसीसीआई की इन शर्तों को पूरा करते हों। बीसीसीआई ने राष्ट्रीय चयनकर्ता की उम्मीदवारी के लिए जो शर्तें रखी हैं उनमें प्रमुख हैं, राष्ट्रीय चयनकर्ता को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का अनुभव ज़रूरी है। साथ ही राष्ट्रीय चयनकर्ता के पद के लिए आवेदन देते वक़्त उनकी उम्र 60 वर्ष से कम होनी चाहिए। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के इस नियम के बाद मोहिंदर अमरनाथ और दिलीप वेंगसरकर जैसे दिग्गज क्रिकेटर अब राष्ट्रीय चयनकर्ता की दौड़ से बाहर हो गए हैं। अपने वक़्त के इन दोनों महान खिलाड़ियों की उम्र 60 साल से पार हो चुकी है। बीसीसीआई ने इस पद के लिए 14 सितंबर की डेडलाइन रखी है ताकि जो इच्छुक हैं वह अपनी उम्मीदवारी आवेदन के ज़रिए 14 सितंबर से पहले भेज सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन देते वक़्त ये लिखना भी अनिवार्य है कि वह किस पद के लिए इच्छुक हैं सीनियर, जूनियर या महिला राष्ट्रीय चयनकर्ता। शनिवार को बीसीसीआई की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज़ में कहा गया है, ''राष्ट्रीय चयनकर्ता पद के उम्मीदवारों के लिए ज़रूरी है कि उन्होंने भारत की ओर से किसी अंतर्राष्ट्रीय मैच (टेस्ट या वनडे) में प्रतिनिधित्व किया हो या फिर 50 से ज़्यादा प्रथम श्रेणी मैचो में खेला हो। जिन उम्मीदवारों ने अंतर्राष्ट्रीय मैच न खेले हों और 50 से ज़्यादा प्रथम श्रेणी मैचो में प्रतिनिधित्व किया हो, उन्हें जूनियर राष्ट्रीय चयन समिति में मौक़ा मिल सकता है। साथ ही साथ उम्मीदावरों की उम्र 60 साल से कम होनी चाहिए और उन्हें मेडिकल टेस्ट से कोई परहेज़ नहीं होना चाहिए।'' बीसीसीआई की इस नई शर्तों ने भारतीय क्रिकेट टीम के राष्ट्रीय चयनकर्ता बनने की हसरतें पाल रखने वाले कई पूर्व खिलाडियों को गहरा झटका दिया है।