WPL: BCCI ने 2023-2027 तक टाइटल स्‍पॉन्‍सरशिप अधिकार के लिए बोली आमंत्रित की

New Zealand v India - 2022 ICC Women
महिला प्रीमियर लीग को भारतीय महिला क्रिकेट के विकास के लिए शानदार माना जा रहा है

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को महिला प्रीमियर लीग (WPL) के टाइटल स्‍पॉन्‍सरशिप हासिल करने के लिए बोली आमंत्रित की है। महिला टी20 लीग को भारतीय महिला क्रिकेट के विकास के लिए शानदार कदम माना जा रहा है और बीसीसीआई अगले पांच साल के लिए टाइटल स्‍पॉन्‍सरशिप की बोली स्‍वीकार कर रहा है।

बीसीसीआई ने ट्विटर पर कहा, 'बीसीसीआई ने महिला प्रीमियर लीग सीजन 2023-2027 के टाइटल स्पॉन्सरशिप राइट्स के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल जारी करने की घोषणा की।'

बीसीसीआई ने अपने बयान में लिखा, 'बीसीसीआई महिला प्रीमियर लीग 2023-27 सीजन के लिए टाइटल स्‍पॉन्‍सरशिप के अधिकार हासिल करने के लिए बोली आमंत्रित करता है। पात्रता आवश्यकताओं, बोलियों को प्रस्तुत करने की प्रक्रिया, शीर्षक प्रायोजक के अधिकार और दायित्वों आदि सहित निविदा प्रक्रिया को नियंत्रित करने वाले विस्तृत नियम और शर्तें 'रिक्‍वेस्‍ट फॉर प्रपोजल' ("आरएफपी") में निहित हैं जो प्राप्ति पर उपलब्ध कराई जाएंगी। INR 1,00,000 (केवल भारतीय रुपये एक लाख) नॉन रिफंडेबल होंगे और जीएसटी लागू होगा। आरएफपी दस्तावेजों को प्राप्त करने की प्रक्रिया को इस नोटिस के अनुबंध ए में सूचीबद्ध किया गया है। आरएफपी 9 फरवरी, 2023 तक खरीद के लिए उपलब्ध होगा।'

बता दें कि बीसीसीआई को महिला प्रीमियर लीग की पांच टीमों को बेचने से 4669.99 करोड़ रुपये की कमाई हुई। अडानी स्‍पोर्ट्सलाइन ने 1289 करोड़ रुपये की सबसे महंगी बोली लगाकर अहमदाबाद टीम के अधिकार खरीदे। मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने क्रमश: 912.99 करोड़, 901 करोड़ और 810 करोड़ रुपये में खरीदी। लखनऊ फ्रेंचाइजी के लिए कैप्री ग्‍लोबल होल्डिंग्‍स ने 757 करोड़ रुपये की बोली लगाई।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, 'आज क्रिकेट में ऐतिहासिक दिन है क्‍योंकि महिला प्रीमियर लीग के उद्घाटन संस्‍करण में बोली ने 2008 के पुरुष आईपीएल के उद्घाटन सीजन की बोली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। विजेताओं को शुभकामनाएं और हमें कुल बोली से 4669.99 करोड़ रुपये एकत्रित हुए हैं।'

बता दें कि बीसीसीआई ने महिला प्रीमियर लीग के मीडिया अधिकार इस महीने की शुरुआत में वायकॉम18 को 951 करोड़ रुपये में बेचे।

Edited by Prashant Kumar