भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के पद के लिए बीसीसीआई द्वारा आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बुधवार को बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने इस बात की घोषणा की है।
इस समय टीम इंडिया के मुख्य कोच अनिल कुंबले हैं, जिनका करार 1 जून से इंग्लैंड में आयोजित होने वाले चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद समाप्त हो जाएगा। इसके तहत नए कोच की नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है। बता दें कि बीसीसीआई द्वारा गठित तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति में टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर, पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और दिग्गज बल्लेबाज़ वीवीएस लक्ष्मण शामिल हैं। पता हो कि बीसीसीआई द्वारा कोच पद के आवेदन के लिए अंतिम तारीख 31 मई तय की गई है।
गौरतलब है कि वर्तमान कोच अनिल कुंबले के कार्यकाल में भारतीय टीम का प्रदर्शन क़ाबिल-ए-तारीफ रहा है, जहां टीम इंडिया ने लगभग हर टीम को बुरी तरह पराजित किया है, वहीँ अब कोच अनिल कुंबले की निगरानी में ही टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड रवाना हो चुकी है। आपको बता दें कि अनिल कुंबले इस प्रक्रिया में सीधे तौर पर प्रवेश करेंगे।
भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के 'बी' ग्रुप में शामिल है, जिसमें दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी मजबूत टीमें भी मौजूद हैं। भारत अपना पहला मुकाबला 4 जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। इंडियन क्रिकेट टीम के फैंस भी इस मुकाबले का बेसबरी से इंतज़ार कर रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2013 के खिताब को भारत ने अपने कब्ज़े में लिया था, जहां इस बार भी टीम इंडिया की कोशिश इसी कारनामे को दोहराने की होगी।
.@sachin_rt @SGanguly99 @VVSLaxman281 will conduct interviews, seek presentations to select best possible candidate for India coach: @BCCI
— Jamie Alter (@jamie_alterTOI) 25 May 2017
"Kumble will be automatic entry for interview." If good enough to be automatic qualification why isnt he good enough for contract extension? — Chetan Narula (@chetannarula) 25 May 2017
BCCI has called for applications for Indian team's head coach since Anil Kumble's contract ends after Champions Trophy.
— Chetan Narula (@chetannarula) 25 May 2017
#BREAKING @BCCI old guard unhappy with @anilkumble1074 , hunt on for a new coach: Sources. pic.twitter.com/Cgngi8geWi — News18 (@CNNnews18) 25 May 2017