Spin coach required in BCCI Centre of Excellence: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) के लिए स्पिन गेंदबाजी कोच के आवेदन मंगाए हैं। कुछ समय पहले ही बेंगलुरु में बोर्ड ने अपने एक नए ट्रेनिंग फैसिलिटी खोली है जिसे COE का नाम दिया गया है। यह NCA से काफी बड़ी है और यहां ट्रेनिंग के लिए बहुत सारे अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। अंडर-23 तक के खिलाड़ियों को यहां ट्रेनिंग के लिए अच्छी सुविधाएं दी जा रही हैं। इनमें जो स्पिन टैलेंट्स हैं उनके अच्छे ग्रोथ के लिए अब बोर्ड एक स्पिन गेंदबाजी कोच की तलाश में हैं।
COE में सीनियर से लेकर ऐज ग्रुप तक के खिलाड़ी ट्रेनिंग करते हैं। इसमें महिला और पुरुष दोनों खिलाड़ी शामिल हैं। इंडिया ए, अंडर-23, अंडर-19, अंडर-16 और अंडर-15 की टीमों के खिलाड़ियों को लाभ पहुंचाने के लिए कोच खोजा जा रहा है। स्पिन गेंदबाजी कोच COE के हेड ऑफ क्रिकेट के साथ मिलकर काम करेगा। अच्छे ट्रेनिंग प्लान पर काम करने के लिए वह सिलेक्टर्स, नेशनल और स्टेट कोच, परफॉर्मेंस एनालिस्ट और स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग एक्सपर्ट के साथ मिलकर भी काम करेगा।
COE में मौजूद टीमों के लिए ट्रेनिंग सेशन प्लान करना और उन्हें कराना कोच का काम होगा। यदि खिलाड़ियों को जरूरत होगी तो उनके साथ अकेले भी तकनीकी पर काम करना होगा। कुछ लक्ष्य रखते हुए खिलाड़ियों के प्रदर्शन को आंकना होगा। अच्छे स्पिन गेंदबाजों को निखारने क लिए विशेषज्ञ कोचों और सिलेक्टर्स के साथ मिलकर काम करना होगा। खिलाड़ियों की फिटनेस का भी ध्यान कोच को रखना होगा।
स्पिन कोच के लिए जिन्हें भी आवेदन करना है उनके लिए योग्यता और अनुभव भी तय किया गया है। वह व्यक्ति या तो पूर्व भारतीय क्रिकेटर होना चाहिए या फिर उसने कम से कम 75 फर्स्ट-क्लास मैच खेले हों। इसके साथ ही पिछले सात सालों में उसके पास कम से कम तीन साल का कोचिंग अनुभव किसी स्टेट या नेशनल टीम के साथ हो या फिर किसी IPL टीम के साथ काम किया हो। BCCI के लेवल थ्री या लेवल टू कोच भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं लेकिन उनके लिए भी कोचिंग का अनुभव वही रखा गया है।