भारतीय क्रिकेट टीम जल्द ही खेल सकती है अपना पहला 'पिंक बॉल' टेस्ट मैच

2018 के अंत में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी, इस दौरे की ख़ास बात यह है कि इसके दौरान भारतीय टीम अपना पहला डे नाईट टेस्ट मैच खेल सकती है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बीसीसीआई को पूछा है कि क्या भारतीय टीम डे नाईट मैच के लिए तैयार है? आपको बता दें कि 2015 में एडिलेड में डे नाईट टेस्ट मैच की शुरुआत हुई थी और पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच हुआ था। ऑस्ट्रेलिया के अलावा दूसरे देशों की टीमों ने भी डे नाईट टेस्ट मैच की मेज़बानी की है जिसमे इंग्लैंड,यूएई दो देश हैं। इसी दौड़ में न्यूज़ीलैंड की टीम भी है और इसी के चलते अगले माह इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पहला डे नाईट टेस्ट ऑकलैंड में खेला जायेगा। साल के अंत में बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की शृंखला होगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने प्रशंशकों को ध्यान में रखते हुए मैच के पहले ही खाखा तैयार करने में लग गया है, और इसी के चलते उन्होंने बीसीसीआई से डे नाईट मैच के बारे में उनकी राय माँगी है। यह बात साफ़ है कि बोर्ड इस पर फ़ैसला करने से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली और मुख्य चयनकर्ता एम एस के प्रसाद की राय आवश्यक ही लेंगे। बीसीसीआई के एक अधिकारी का कहना है कि हाल में हुए महिला वर्ग का टेस्ट मैच पिंक गेंद से खेला गया था और अच्छी भीड़ को देखकर कहा जा सकता है कि डे नाईट टेस्ट ही भविष्य है। एक अधिकारी का कहना है कि ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले अपने घर में ही भारत के एक डे नाईट टेस्ट खेले ताकि भारतीय खिलाड़ी इससे पूरी तरह आदी हो जायें। बीसीसीआई द्वारा फर्स्ट क्लास मैचों में पिंक गेंद के साथ अनेक ट्रायल किये गए थे लेकिन आश्चर्य की बात है कि भारतीय टीम ने अभी तक डे नाईट मैच नहीं खेला है, भारतीय टीम अभी साउथ अफ्रीका के दौरे पर है और 6 वनडे मैचों की शृंखला में 4 -1 से आगे है।