BCCI likely to follow ICC code of conduct in IPL 2025: वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बड़े और लोकप्रिय टी20 लीग आईपीएल के इस साल होने वाले सत्र में बीसीसीआई कुछ और नियमों की तैयारी कर रही है। मैदान में खिलाड़ियों के द्वारा आचार संहिता के नियमों के उल्लघंन करने वाले खिलाड़ियों पर नकेल कसने के लिए बीसीसीआई इन नियमों में और भी ज्यादा सख्ती करने के मूड में है। जहां अब वो आईसीसी के आचार संहिता के नियमों को लागू करने जा रही है।
जी हां... अब आईपीएल में मैदान के अंदर खराब व्यवहार और खराब आचरण करने वाले खिलाड़ियों की खैर नहीं होगी। क्योंकि इन खिलाड़ियों को लेकर बीसीसीआई ने आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट से जुड़े नियम लाने की तैयारी कर ली है। रविवार को बीसीसीआई की आम वार्षिक बैठक हुई। जिसमें इन नियमों को लेकर बड़े फैसले लिए गए हैं।
आईपीएल में होगी अब आईसीसी नियमों के तहत कार्रवाई
आईपीएल जनरल कमेटी के एक सदस्य ने अपना नाम ना बताने की शर्त पर पीटीआई से कहा,
“अब से, आईसीसी द्वारा स्वीकृत पेनल्टी लेवल 1, 2 या 3 के अपराधों के लिए लगाया जाएगा। अभी तक आईपीएल की अपनी आचार संहिता थी, लेकिन आगे चलकर आईसीसी नियमों के अनुसार खेल की शर्तों का पालन किया जाएगा।"
आईपीएल 2024 में खिलाड़ियों के द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए कई मामले सामने आए थे। जिसके बाद आईपीएल की अपनी आचार संहिता के नियमों के हिसाब से इन खिलाड़ियों पर कार्रवाई की गई थी। लेकिन अब क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था के नियमों के अनुसार सख्ती दिखाई जाएगी।
पिछले साल आईपीएल सीजन में आचार संहिता के उल्लघंन के मामलों की बात करें तो इसमें पहला मामला केकेआर के तेज गेंदबाज हर्षित राणा के द्वारा देखने को मिला था। जब उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को आउट करने के बाद उन्हें फ्लाइंग किस दिया था। जिसके बाद आईपीएल ने उन्हें अनुच्छेद 2.5 के लेवल-1 के आधार पर मैच फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था। वहीं इसके बाद उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी कुछ ऐसा ही मामला दोहराया था, जिसके कारण उन्हें बैन झेलना पड़ा था। इसके बाद तो अलग-अलग तरह के काफी मामले सामने आए। जिसे लेकर अलग-अलग अनुच्छेद के तहत कार्रवाई की गई थी। लेकिन अब आईसीसी के नियमों के हिसाब से खिलाड़ियों पर एक्शन लिया जाएगा।