इंदौर की पिच को खराब रेटिंग मिलने के फैसले को चुनौती दे सकती है बीसीसीआई

इंदौर की पिच को तीन डी-मेरिट प्वॉइंट मिले थे
इंदौर की पिच को तीन डिमेरिट प्वॉइंट मिले थे

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर में खेला गया था। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) ने 9 विकेटों से जीत हासिल की थी। हालांकि इस पिच को आईसीसी ने खराब करार देते हुए तीन डिमेरिट प्वॉइंट दे दिए थे। अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि बीसीसीआई इस फैसले को चुनौती देने वाली है।

भारतीय टीम को इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले में 9 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 109 रन बनाये थे, जवाबी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 197 रन बनाते हुए 88 रनों की बढ़त हासिल की थी। भारत की दूसरी पारी 163 रन पर सिमट गई थी और ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी की बढ़त के कारण सिर्फ 76 रनों का लक्ष्य मिला था। कंगारू टीम ने टार्गेट को सिर्फ एक विकेट खोकर हासिल कर लिया था और आसान जीत दर्ज की थी।

मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने इंदौर की पिच को खराब बताया था

मैच के बाद इंदौर की पिच को खराब करार देते हुए तीन डिमेरिट प्वॉइंट दिए गए। मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने तीसरे टेस्ट मैच की पिच को लेकर कहा था कि यह पिच शुरुआत से ही बहुत सूखी थी और शुरू से ही स्पिनरों के पक्ष में थी, जिसके चलते बल्ले और गेंद के बीच संतुलन प्रदान नहीं कर रही थी।

वहीं अब खबरें आ रही हैं कि बीसीसीआई इस फैसले को चुनौती देगी। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा,

हम परिस्थितियों का आंकलन करेंगे और उसके बाद फैसला लेंगे।

आपको बता कें कि आईसीसी के नियमों के मुताबिक बीसीसीआई के पास फैसले के खिलाफ अपील करने के लिए 14 दिनों का समय है। शायद यही वजह है कि बीसीसीआई इसके खिलाफ अपील कर सकती है।

Quick Links