Border-Gavaskar Trophy 2024/25: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का रोमांच अब बस कुछ ही दिनों में शुरू होने जा रहा है। 22 नवंबर से शुरू होने जा रही इस 5 मैचों की ब्लॉकबस्टर टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया इस वक्त पर्थ के वाका क्रिकेट ग्राउंड में जमकर पसीना बहा रही है। इसी बीच बीसीसीआई ने एक बहुत ही खास चाल चल दी है।
भारतीय क्रिकेट टीम के इस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम के साथ इंडिया-ए के 2 खिलाड़ियों को रुकने का आदेश दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम मैनेजमेंट ने शनिवार को बड़ा फैसला लेते हुए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर मौजूद इंडिया-ए के 2 खिलाड़ी युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन या देवदत्त पडीक्कल को रुकने को कह सकता है।
सुदर्शन और पडीक्कल को रूकने को कह सकता है बोर्ड
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई ने तमिलनाडु के स्टार बल्लेबाज साई सुदर्शन या कर्नाटक के प्रतिभाशाली बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल को वहीं पर रुकने को कह सकता है। माना जा सकता है कि इन दिनों टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में पर्थ टेस्ट से पहले प्रैक्टिस कर रही है। इस प्रैक्टिस के दौरान भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों को इंजर्ड होने की खबरें मिल रही हैं। जिसमें विराट कोहली और सरफराज खान तो पूरी तरह से फिट नहीं हैं।
टीम के खिलाड़ियों की इंजरी को देखते हुए लिया जा सकता है फैसला
इन दोनों के अलावा सिमुलेशन प्रैक्टिस सेशन के दौरान शुक्रवार को पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल चोटिल हो बैठे, तो वहीं दूसरे दिन स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को फील्डिंग के दौरान उंगली पर गेंद लग गई जिसके बाद माना जा रहा है कि गिल पहले टेस्ट मैच से बाहर रह सकते हैं। एक साथ कई बल्लेबाजों के चोटिल होने की वजह से ही टीम मैनेजमेंट ने ये फैसला लिया होगा। रोहित शर्मा को लेकर पहले से ही सस्पेंस बना हुआ है जो टीम के साथ पर्थ नहीं पहुंचे हैं और शुक्रवार को दूसरी बार पिता बने।
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर से होने जा रही है। टीम इंडिया के लिए 5 मैचों की ये टेस्ट सीरीज काफी अहम होने वाली है। क्योंकि यहां पर भारतीय टीम का अच्छा प्रदर्शन ही उन्हें आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट दिला सकती है।