जिम्बाब्वे दौरे पर सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे सकती है बीसीसीआई

पिछले साल भारत के जिम्बाब्वे दौरे के तरह ही इस बार भी टीम में नए खिलाडी देखने को मिल सकते है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली, रोहित शर्मा, अश्विन जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। इस दौरे पर सीमित ओवरों के ही मैच होंगे। ऐसे में चयनकर्ता चाहते हैें कि युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका दिया जाए। हालांकि एमएस धोनी के खेलने को लेकर सवालिया निशान है। बीसीसीआई के करीबी सूत्र ने कहा, "ये करीब-करीब तय है कि जिम्बाब्वे दौरे के लिए विराट और रोहित शर्मा को आराम दिया जाए। ये दोनों लगातार 6 महीने से क्रिकेट खेल रहे हैं। वेस्टइंडीज दौरे से पहले आराम इनके लिए अच्छा होगा। शिखर धवन की खराब फॉर्म के चलते उन्हें भी आराम दिया जा सकता है। सूत्र ने कहा, "शिखर धवन के जिम्बाब्वे जाने के चांस काफी कम है"। फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज के अलावा विराट कोहली पूरे सीजन में क्रिकेट खेले। भारत को अगले 10 महीने में 17 टेस्ट मैचों में खेलना है। ऐसे में भारत को विराट कोहली के रूप में फिट कप्तान की जरुरत है। अगर धोनी भी इस दौरे पर नहीं गए तो अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाया जा सकता है। जबकि केएल राहुल को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। सरफराज खान, श्रेयस अय्यर और करुण नायर जैसे खिलाड़ी को भी मौका मिल सकता है। गेंदबाजी विभाग में शमी की काफी लंबे समय बाद वापसी हो सकती है। उनके अलावा टीम में मोहित शर्मा और हरभजन सिंह को जगह मिल सकती है। भारत को जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी-20 मैच खेलने हैं।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now