दो वर्षों से लगातार ब्लाइंड वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय ब्लाइंड टीम सुर्खियों में है | भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर अपना ताज बचाया है | प्रशासकों की समिति के अध्यक्ष विनोद राय के अनुसार बीसीसीआई भारतीय टीम को उनके प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत करेगी | विनोद राय ने यह भी कहा कि खिलाड़ियों के उत्साह के लिए बीसीसीआई जल्द ही नकद राशि की घोषणा करेगी | दूसरा कारण यह भी है कि इससे भारत में ब्लाइंड क्रिकेट को बढ़ावा भी मिलेगा | राय के अनुसार अभी कुछ भी आधिकारिक नहीं है परन्तु एक हफ्ते के दरमियां सब कुछ साफ़ हो जायेगा | बीसीसीआई का मूल उद्देश्य खिलाड़ियों को आर्थिक स्थिरता प्रदान करना है | भारतीय टीम के अदभुत प्रदर्शन ने उन्हें सबकी नज़रों में ला दिया है| प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी भारतीय टीम को बधाई दी | ब्लाइंड क्रिकेट टीम के कुछ सदस्य बेरोज़गार हैं और कुछ क्रिकेट छोड़ कर फिर से ट्रेनों में चिक्की बेचकर खुद का गुजारा चलाने के लिए मजबूर हैं | इन परिस्थितियों को देखते हुए बीसीसीआई ने भारतीय टीम के लिए आर्थिक मदद करने का फैसला लिया है | भारतीय महिला टीम का भी प्रदर्शन सराहनीय रहा है इस कारण से बीसीसीआई ने एक महिला क्रिकेट कमिटी का गठन किया है जो अगले तीन महीनों में महिला आईपीएल का संपूर्ण खाका तैयार करेगा| पुरुष क्रिकेट में आईपीएल के तर्ज़ पर ही महिला आईपीएल का प्रारूप बनेगा।