भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) 2021 के शेष सीज़न के लिए यूएई को आयोजन स्थल के रूप में चुना है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड अब टूर्नामेंट के 2022 संस्करण की तैयारियों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, जो दो नई टीमों को जोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसे लेकर एक बड़ा ऑक्शन भी होना है।
बीसीसीआई ने मेगा नीलामी के लिए नियमों पर काम करना शुरू कर दिया है जो अगले साल आईपीएल 2022 की शुरुआत से पहले होने वाली है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड ने दो नई टीमों की बिक्री के लिए निविदा दस्तावेजों के लिए कानूनी काम भी शुरू कर दिया है। नई टीमें आगे चलकर आईपीएल को 10 टीमों वाला टूर्नामेंट बना देंगी।
बोर्ड इस साल होने वाली मेगा नीलामी के लिए मौजूदा आठ टीमों के लिए रिटेंशन पॉलिसी को अंतिम रूप देने पर भी काम कर रहा है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में हाल ही में एक बैठक के दौरान बोर्ड के अधिकारियों ने जोर देकर कहा कि दो नई टीमों के साथ यह अनुचित होगा यदि उन्हें मौजूदा आठ टीमों के खिलाड़ियों को रिटेनशन के ज्यादा अवसर देकर टॉप खिलाड़ियों से वंचित किया जाएगा। दो नई टीमों में भी उचित टॉप खिलाड़ी आने की योजना के तहत पुरानी टीमों के लिए कम खिलाड़ी रिटेन करने का नियम आ सकता है।
हालांकि बोर्ड से पुरानी आठ आईपीएल टीमों को नीलामी से पहले तीन खिलाड़ी रिटेन करने का अधिकार मिल सकता है। ऐसा होने पर कई दिग्गज खिलाड़ियों को फिर से नीलामी पूल में डाला जाएगा। इससे उनकी ज्यादा बोली भी लग सकती है। इसके अलावा राइट टू मैच यानी आरटीएम का विकल्प समाप्त किया जा सकता है।
ऐसी भी खबरें सामने आई थी कि नई आईपीएल टीमों में एक नाम अहमदाबाद का हो सकता है। देखना होगा कि अगर अहमदाबाद से टीम को शामिल किया जाता है, तो इसे खरीदने के लिए कौन आगे आएगा। अडाणी ग्रुप की दिलचस्पी को लेकर कुछ खबरें आई थी लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं हुई है। समय आने पर चीजें साफ़ हो जाएगी।