बीसीसीआई मीटिंग में हो सकता है रणजी ट्रॉफी पर फैसला

बीसीसीआई हेडक्वार्टर
बीसीसीआई हेडक्वार्टर

17 जनवरी को होने वाली बीसीसीआई (BCCI) की अगली वर्चुअल एपेक्स काउंसिल की बैठक के लिए रणजी ट्रॉफी 2021 के भाग्य पर चर्चा होगी। रणजी ट्रॉफी का आखिरी समापन संस्करण, यानी 2019-2020 सीज़न था, यह सीजन दिसंबर 2019 से मार्च 2020 तक खेला गया। इस समय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी चल रही है। इसकी सफलता के बाद रणजी ट्रॉफी आयोजन का रास्ता तैयार हो सकता है। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार रणजी ट्रॉफी आयोजन के लिए बोर्ड फैसला ले सकता है।

कोरोना वायरस महामारी के बीच रणजी ट्रॉफी के 2020-21 सीजन को 1 जनवरी 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। हालांकि बीसीसीआई ने सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है। मुश्ताक अली ट्रॉफी 2020-21 10 जनवरी से 31 जनवरी तक 102 टी20 मैचों के साथ समाप्त हो जाएगी।

रणजी ट्रॉफी हो सकती है फरवरी में

आईपीएल का आगाज भी अप्रैल में होना है, ऐसे में रणजी ट्रॉफी इससे पहले आयोजित कराई जा सकती है। फरवरी में इसका आयोजन किया जा सकता है। रणजी ट्रॉफी भी उन टीमों के बीच खेली जाएगी जो अभी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रही हैं। इसके अलावा वेन्यू भी वही होंगे, जो अभी हैं।

बीसीसीआई की मीटिंग में जूनियर और महिला क्रिकेट के अजेंडे पर भी बातचीत हो सकती है। महिला क्रिकेट टीम के अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम को लेकर चर्चा होना तय माना जा रहा है। इसके अलावा आईसीसी से फ्यूचर टूर प्रोग्राम विंडो एक्सटेंड करने का निवेदन करने का अजेंडा भी हो सकता है क्योंकि अगले आईपीएल से टीमों की संख्या बढ़ाकर 10 कर दी जाएगी।

गौरतलब है कि पिछली बोर्ड मीटिंग में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी सहित अन्य कई फैसले लिए गए थे। इस बार भी भविष्य में होने वाली सीरीज और कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत चर्चा होने की पूरी संभावना जताई जा रही है।

Quick Links