आईपीएल में बीसीसीआई का मेडिकल अधिकारी कोरोना संक्रमित

आईपीएल शुरू होने से पहले कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। बीसीसीआई के मेडिकल टीम का सदस्य भी अब कोरोना संक्रमित हुआ है। आईपीएल में इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के कुछ सदस्य और दो खिलाड़ी संक्रमित हुए थे। बीसीसीआई के अनुसार संक्रमित सदस्य वरिष्ठ मेडिकल अधिकारी है जिन्हें आइसोलेशन में रखा गया है। आईपीएल के अलावा बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में भी दो सदस्य कोरोना संक्रमित हैं।

न्यूज एजेंसी एएनआई को बीसीसीआई के सूत्रों ने अपने एक सदस्य के कोरोना संक्रमित होने की जानकरी दी है। इसके अलावा कहा गया है कि वह वरिष्ठ मेडिकल अधिकारी हैं और किसी के सम्पर्क में नहीं आए थे। इस मेडिकल अधिकारी को आइसोलेशन में रखा गया है और अगले टेस्ट में रिपोर्ट नेगेटिव आने की उम्मीद भी जताई गई है।

यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो सुरेश रैना की जगह आईपीएल में खेल सकते हैं

आईपीएल में है प्रोटोकॉल

आईपीएल में कोरोना वायरस को लेकर कई तरह के प्रोटोकॉल है। इसमें बायो सिक्योर्ड बबल के अलावा नियमित अन्तराल पर टेस्ट होना भी है। संक्रमित को तुरंत बाकी सदस्यों से अलग करना और जरूरत पड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराने की प्रक्रिया भी शामिल है। खिलाड़ियों को बायो सिक्योर्ड बबल से बाहर जाने की बिलकुल अनुमति नहीं दी गई है।

बीसीसीआई ने आईपीएल में कोरोना के 20 हजार टेस्ट कराने के लिए 10 करोड़ रूपये खर्च करने का प्रावधान रखा गया है। इसमें खिलाड़ियों और स्टाफ के अलावा ब्रॉडकास्ट और बीसीसीआई के सदस्य शामिल हैं। टीमों के खिलाड़ियों के नियमित टेस्ट हो रहे हैं। यही कारण है कि चेन्नई सुपरकिंग्स के सदस्यों के संक्रमित होने का पता चला। हालांकि अब उन सभी सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट नेगटिव आ गई है।

आईपीएल का आगाज इस महीने की 19 तारीख को होगा लेकिन इसका कार्यक्रम अभी तक नहीं आया है। आगामी कुछ दिनों में पूरा कार्यक्रम आने की सम्भावना है। टीमों ने अभ्यास और ट्रेनिंग शुरू कर दी है।

Quick Links