बीसीसीआई ने हरमनप्रीत और पुजारा के नाम को अर्जुन अवार्ड के लिए भेजा

Rahul

भारतीय महिला ख़िलाड़ी हरमनप्रीत कौर और टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का नाम भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा अर्जुन अवार्ड के लिए भेजा गया है। भारतीय महिला टीम के स्टार ऑलराउंडर ख़िलाड़ी हरमनप्रीत कौर ने पिछले कई वर्षों से भारत के लिए शानदार क्रिकेट खेला है। पिछले वर्ष ऑस्ट्रेलिया में भारत को टी-20 सीरीज जिताने में भी कौर ने अहम योगदान दिया, साथ ही महिला एशिया कप में भारत की जीत में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। हरमनप्रीत भारत की तरफ से पहली महिला ख़िलाड़ी बनी, जिन्होंने किसी विदेशी टी-20 प्रतियोगिता में भाग लिया। हरमन ने महिला बिग बैश लीग में सिडनी थंडर की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। हाल ही में हुए महिला विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में कौर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रनों की तबाड़तोड़ पारी खेली और भारतीय टीम को साल 2005 के बाद विश्व कप के फ़ाइनल में पहुंचा दिया था। चेतेश्वर पुजारा फ़िलहाल श्रीलंकाई दौरे पर है। श्रीलंका के खिलाफ चल रहा दूसरा टेस्ट पुजारा के लिए बेहद ख़ास है। यह मुकाबला उनके टेस्ट करियर का 50वां अन्तर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच है। इस मैच में उन्होंने अपने करियर का शानदार 13वां शतक भी लगाया है। दूसरे टेस्ट के साथ पुजारा ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट में भी शतक जड़ा था। पिछले साल खेले गए घरेलू टेस्ट सीजन में पुजारा ने किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाये गए एक सत्र में सबसे ज्यादा 1316 रन बनाये थे। अपने 50वें मैच में पुजारा ने 4000 रनों के कीर्तिमान को भी हासिल किया हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के उच्च अधिकारी ने निजी एजेंसी को बताया कि हमने अर्जुन अवार्ड के लिए चेतेश्वर पुजारा और हरमनप्रीत कौर का नाम भेजा है। यह नाम खेल मंत्रालय को भेजे जायेंगे। दोनों खिलाड़ियों ने भारत के लिए पिछले सत्र में उम्दा खेल दिखाया है। इन दोनों के अलावा हमारे पास कोई और नाम नहीं था जिसको हम अर्जुन अवार्ड के लिए आगे भेजे। बीसीसीआई की तरफ से राजीव गाँधी खेल रत्न अवार्ड के लिए किसी भी ख़िलाड़ी का नाम नहीं दिया गया है।

Edited by Staff Editor