बीसीसीआई ने भारतीय सीनियर टीम की चयन समिति के लिए आवेदन मांगे है लेकिन कोई भी हाई-प्रोफाइल नाम नहीं मिल रहे हैं। बीसीसीआई को इसी वजह से सेलेक्शन पैनल का चयन करने में दिक्कतें आ रही हैं। खबरों के मुताबिक 29 दिसंबर को सीएसी की मीटिंग होगी जिसमें आवेदन करने वाले लोगों का इंटरव्यू लिया जाएगा। वहीं एक खबर ये भी है कि चेतन शर्मा को दोबारा चयन समिति में शामिल किया जा सकता है।
टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद चेतन शर्मा समेत पूरी चयन समिति को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। हालांकि उसके बाद से अभी तक एक महीना हो चुका है लेकिन अभी तक नई चयन समिति का गठन नहीं हो पाया है। चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति ने ही श्रीलंका सीरीज के लिए भारत की वनडे और टी20 टीम का चयन किया। हालांकि रणजी ट्रॉफी की वजह से सारे सेलेक्टर अलग-अलग जगहों पर थे लेकिन वीडियो कॉल के जरिए इनकी आपस में बात हुई।
29 दिसंबर को शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदनकर्ताओं का होगा इंटरव्यू
चयन समिति के चेयरमैन को 1.25 करोड़ रुपए मिलते हैं और बाकी सदस्यों को एक करोड़ रुपए मिलते हैं लेकिन इसके बावजूद हाई-प्रोफाइल नाम नहीं देखने को मिल रहे हैं। न्यूज 18 की खबर के मुताबिक अशोक मल्होत्रा, सुलक्षणा नाइक और जतिन प्रंजपे की अगुवाई वाली क्रिकेट सलाहकार समिति यानि सीएसी 29 दिसंबर को चुने हुए आवेदनकर्ताओं का इंटरव्यू लेगी और उसके बाद नई सेलेक्शन कमेटी का ऐलान होगा।
बीसीसीआई से जुड़े एक सोर्स ने बताया 'अगर सबकुछ सही गया तो फिर 29 दिसंबर को क्रिकेट सलाहकार समिति मुंबई में मीटिंग करेगी और शॉर्टलिस्ट किए गए नामों का इंटरव्यू लेगी।'
माना ये भी जा रहा है कि चेतन शर्मा को एक बार फिर से नियुक्त किया जा सकता है और वो दोबारा चयन समिति के चेयरमैन बन सकते हैं। सोर्स ने आगे कहा 'चेतन शर्मा को दोबारा चेयरमैन या कम से कम नॉर्थ जोन का रिप्रजेंटेटिव नियुक्त किया जा सकता है अगर उन्होंने काम करने की इच्छा जताई। सच्चाई ये है कि बीसीसीआई को कोई बड़े नाम नहीं मिल रहे हैं। अगर चेतन का चांस नहीं होता तो वो अप्लाई ही क्यों करते। उन्हें जरूर कुछ ना कुछ आश्वासन दिया गया होगा।'