Shreyas Iyer India Test Team Return : बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान हुआ तो उसमें श्रेयस अय्यर का नाम नहीं शामिल था। अय्यर की बजाय चयनकर्ताओं ने सरफराज खान और केएल राहुल पर भरोसा जताया। वहीं अब श्रेयस अय्यर की वापसी को लेकर बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने जो बयान दिया है, उसे देखते हुए नहीं लगता है कि श्रेयस अय्यर की इस साल भारत की टेस्ट टीम में वापसी हो पाएगी। उनके शॉट सेलेक्शन पर सवाल उठाया गया है।
श्रेयस अय्यर की अगर बात करें तो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वो खेले थे। हालांकि इंजरी की वजह से उन्हें बाहर होना पड़ा था। इसके बाद जब अय्यर ने मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी के पहले कुछ मैच नहीं खेले थे तो फिर उन्हें बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया गया था। श्रेयस अय्यर इस वक्त दिलीप ट्रॉफी में खेल रहे हैं लेकिन यहां पर भी उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा। शायद यही वजह है कि अय्यर को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए नहीं सेलेक्ट किया गया।
"श्रेयस अय्यर के शॉट सेलेक्शन पर सवालिया निशान है"
वहीं बीसीसीआई के एक अधिकारी के मुताबिक श्रेयस अय्यर की वापसी टेस्ट टीम में मुश्किल है। द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा,
इस वक्त श्रेयस अय्यर के लिए टेस्ट टीम में कोई जगह नहीं है। वो किस खिलाड़ी को रिप्लेस करेंगे? इसके अलावा दिलीप ट्रॉफी में उनका शॉट सेलेक्शन भी अच्छा नहीं रहा है। खासकर रविवार को उन्होंने जो शॉट खेला था, वो सही नहीं था। वो काफी अच्छी तरह से सेट होकर खेल रहे थे लेकिन अचानक इस तरह का खराब शॉट खेल दिया। जब आप पूरी तरह से जम चुके हैं तो इस तरह की फ्लैट विकेट पर उसका पूरा फायदा उठाना चाहिए। श्रेयस अय्यर को 1 अक्टूबर से लखनऊ में शुरु होने वाले ईरानी कप के लिए मुंबई के स्क्वाड में जगह मिल सकती है। अगर बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए उनका चयन होता भी है तब भी वो ईरानी कप में खेल सकते हैं और दूसरे टी20 मैच से टीम के साथ जुड़ जाएंगे।