बीसीसीआई और पीसीबी ने सोमवार को दुबई में आयोजित एक बैठक में भारत-पाकिस्तान की द्विपक्षीय सीरीज को लेकर चर्चा की, जिसमें भारतीय खेल मंत्री विजय गोयल ने साफ़ कहा कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ तब तक द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगा, जब तक सीमा पार आतंकवाद की गतिविधियां नहीं रुकेंगी। एक आधिकारिक सूत्र के अनुसार, "पीसीबी ने बीसीसीआई से भारत-पाक के बीच द्विपक्षीय सीरीज को लेकर बात की है, लेकिन बीसीसीआई ने कहा है कि जब तक हम अपने सदस्यों और सरकार से बात नहीं करते हैं, तब तक हम आगे बढ़ने के लिए प्रतिबद्ध नहीं हो सकते। दोनों ही देशों के क्रिकेट बोर्ड भारत-पाक सीरीज के लिए मेहनत कर रहे हैं।" दुबई में आयोजित इस बैठक में बीसीसीआई और पीसीबी ने दोनों देशों के बीच मैचों के लिए वैकल्पिक स्थान की भी चर्चा की है। सूत्रों के मुताबिक, "फ्लोरिडा में पाकिस्तान के खेलने का मौका बहुत कम है, लेकिन श्रीलंका एक अच्छा विकल्प हो सकता है।" आपको बताते चलें कि बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 2014 में आपसी सहमति के बाद एमओयू साईन किया था। उस एमओयू के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच 2015 से 2023 के अंतराल में 6 द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज होनी हैं, जहाँ अभी तक भारत और पाकिस्तान के बीच एक भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जा सकी है। पिछले कुछ समय से भारत और पाकिस्तान के रिश्ते बिलकुल भी ठीक नहीं चल रहे हैं। ऐसे में अब बीसीसीआई और पीसीबी ने दोनों ही देशों के बीच सीरीज के लिए बात की है। इन दोनों के बीच आखिरी बार द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज 2012 में हुई थी, जहाँ पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारतीय दौरे पर एकदिवसीय सीरीज खेलने के लिए आई थी, लेकिन उसके बाद से दोनों ही देश आईसीसी के काफी सारे टूर्नामेंट में आमने-सामने आ चुके हैं। गौरतलब है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का आयोजन 1 जून से इंग्लैंड में किया जाना है, जिसमें भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में शामिल हैं, वहीँ दोनों ही टीमें 4 जून को एक दूसरे के आमने सामने होंगी। याद हो चैंपियंस ट्रॉफी 2013 को भारतीय टीम ने अपने कब्ज़े में लिया था, जिसके बाद फिर से भारत की कोशिश अपने इसी कारनामे को दोहराने की होगी।