बीसीसीआई ने टेस्ट स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों के लिए ख़ास योजना बनाई

Rahul

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के केवल एक ही फॉर्मेट में खेलने वाले खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के विचार पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सहमती जताते हुए, इसपर हरी झंडी दिखाने का फैसला किया है। हाल ही में हुई वित्तीय बैठक में बीसीसीआई के खजांची अनिरुद्ध चौधरी ने इस प्रस्ताव पर मंजूरी देने का फैसला किया है। बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक भारतीय टीम के लिए केवल टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए यह विचार किया जायेगा कि उनको किस प्रकार से ज्यादा से ज्यादा सुविधाएँ दी जाएं। इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी से इन खिलाड़ियों के लिए धन जमा करने पर विचार किया जायेगा। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि अनिरुद्ध और कोहली के बीच इस प्रस्ताव को लेकर विचार मिले हैं और वह चाहते हैं कि चेतेश्वर पुजारा जैसे ख़िलाड़ी जो केवल टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं, उनके लिए बेहतर सुविधा दी जाए। उस पर दोनों की सहमती साझा हो चुकी है साथ ही हरभजन सिंह ने भी रणजी ट्रॉफी में धन राशि के स्ट्रक्चर को लेकर सबसे पहले यह विचार बोर्ड को बताया था, जिसपर भी पुनः फैसला लिया जायेगा। कप्तान विराट कोहली और बीसीसीआई की सहमती के बाद इस प्रस्ताव पर आखिरी फैसला प्रबंधक समिति लेगी। अगर इस फैसले को अमल में लाया जाता है, तो चेतेश्वर पुजारा जैसे खिलाड़ियों के लिए यह एक खुश करने वाली खबर होगी जो केवल भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में नजर आते हैं और साथ ही घरेलू खिलाड़ियों के लिए भी यह प्रस्ताव फायेदेमंद होगा और घरेलू क्रिकेट में भी आय स्ट्रक्चर सुधरता हुआ नजर आएगा।