भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने महिला क्रिकेट को लेकर अहम फैसला करने पर विचार विमर्श किया है। महिला क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए आने वाले कुछ सालों में इंडियन प्रीमियर लीग के तर्ज पर महिलाओं के आईपीएल की भी शुरुआत देखने को मिल सकती है लेकिन इससे पहले बीसीसीआई इस साल होने वाले आईपीएल में महिलाओं के घरेलू टी20 मैचों की शुरुआत कर सकती है। बीसीसीआई द्वारा महिला आईपीएल की शुरुआत करना देश में महिला क्रिकेट के बढ़ावे के रूप में देखा जा सकता है। महिला क्रिकेट में बिग बैश लीग के रूप में ऑस्ट्रेलिया में महिला क्रिकेट लीग का आयोजन बड़े मंच पर किया जाता है, जहाँ भारतीय महिला क्रिकेटर भी हिस्सा लेती हुई नजर आती हैं। सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित प्रभंदक समिति के चेयरमैन विनोद राय ने महिला क्रिकेट में घरेलू टी20 मैचों पर एक निजी अख़बार से कहा कि अगर हम महिलाओं के खेल को आगे बढ़ाना चाहते हैं, तो हमें प्रयोग के रूप में कुछ टी20 मैचों का आयोजन करना चाहिए और बीसीसीआई इस साल यह करे तो अच्छा होगा। हमारे देश की महिला क्रिकेटर आईपीएल जैसे टूर्नामेंट को खेलने की हक़दार है और प्रयोग के रूप में इन मैचों का आयोजन होना जरुरी है, जिससे हम भविष्य में महिला टी20 लीग का उद्घाटन कर सकें। महिलाओं के आईपीएल के लिए पिछले साल अक्टूबर में हुई आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में भी इस विचार पर काफी विमर्श चला था, जहाँ सभी अधिकारीयों ने घरेलू स्तर के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने को लेकर अहम बात रखी थी। भारतीय महिला टीम ने पिछले कुछ सालों ने विश्व भर में बेहतरीन क्रिकेट खेला है। हाल ही में हुए विश्व कप में भी टीम ने फाइनल का सफ़र तय किया था। अगर बात टी20 क्रिकेट करें तो भी भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में 3-0 से और हाल फ़िलहाल दक्षिण अफ्रीका को उसी की सरजमीं पर 3-1 से टी20 सीरीज में मात दी है।