भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है जहां टी-20 सीरीज में 1-1 से बराबरी करने के बाद अब उसे 6 दिसंबर से 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। मैदान में जमकर अभ्यास के साथ-साथ खिलाड़ी मस्ती करते हुए भी दिख रहे हैं। मस्ती करते हुए खिलाड़ी अपनी तस्वीरें तो साझा करते ही रहते हैं लेकिन इस बार बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर 1 मिनट का वीडियो पोस्ट किया है जो काफी पसंद किया रहा है। इस वीडियो में हिटमैन रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, केएल राहुल, भुवनेश्वर और जसप्रीत बुमराह दिख रहे हैं। ये सभी खिलाड़ी रैपिड फायर सवालों के जवाब देते दिख रहे हैं। इसीलिए इस वीडियो का का नाम 'वन मिनट रैप विद टीम इंडिया' रखा गया है।
बीसीसीआई ने इस सवाल-जवाब वाले सेशन का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि किसको सबसे ज्यादा भूख लगती है, कौन फोन का आदी है, इन सारी बातों का खुलासा हो गया है। इस एक मिनट के वीडियो में रोहित शर्मा एंड टीम ने हर सवाल का जवाब दिया है । इसका सभी खिलाड़ियों ने दिलचस्प जवाब दिया है। ये वीडियो न सिर्फ मनोरंजन के लिहाज से खास है बल्कि ये साबित करता है कि ये खिलाड़ी अपने साथियों को कितने अच्छे से जानते हैं। जब इन सभी से पूछा गया कि कौन कहीं भी सो सकता है तो ज्यादातर का जवाब रोहित शर्मा और शिखर धवन रहा। वहीं फोन इस्तेमाल करने के मामले में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के नाम का खुलासा हुआ। चीजें भूलने के मामले में भी रोहित शर्मा ही आगे रहे। वहीं सबसे शॉपिंग करने के सवाल पर के एल राहुल और हार्दिक पांड्या का नाम लिया गया।
गौरतलब है कि टीम इंडिया को 6 दिसंबर से एडिलेड के मैदान पर 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलना है।
जरा हटके' सेक्शन की खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें