बीसीसीआई के नए अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने क्रिकेट के भविष्य के लिए कई चीज़ों को ध्यान में रखा है, जिसे वह जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश में भी लगे हैं। क्रिकेट और खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए अनुराग ठाकुर के पास कई योजनाएं हैं और उन्हीं में से एक हैं गूंगे और बहरे क्रिकेटर्स को बीसीसीआई की तरफ़ से 5 करोड़ रुपये की सहायता देना। डीफ़ क्रिकेट सोसाइटी के मुताबिक़ उनकी मुलाक़ात अनुराग ठाकुर के साथ हुई थी और जिसके बाद बीसीसीआई ने अगले पांच सालों तक 5 करोड़ रुपये की मदद देने का फ़ैसला किया। शशांक मनोहर के बाद बीसीसीआई के अध्यक्ष बने अनुराग ठाकुर के लिए राह आसान नहीं हैं। लेकिन डीफ़ क्रिकेट सोसाइटी के साथ हुई मुलाक़ात के बाद बीसीसीआई के अध्यक्ष की ख़ूब तारीफ़ हुई। सोसाइटी ने कहा, "ये बेहद शानदार बात है कि बीसीसीआई के अध्यक्ष बनने के बाद ही उन्होंने विकलांग क्रिकेटर्स की मदद की और हाथ आगे बढ़ाया। अगले पांच सालों तक 5 करोड़ रुपये की मदद सही मायनों में क़ाबिल-ए-तारीफ़ है।" आने वाले वक़्त में बीसीसीआई की ये नेक पहल कितना रंग लाती है और इससे विकलांग क्रिकेटर्स और भारत का कितना फ़ायदा होता है, ये वक़्त ही बताएगा।