बीसीसीआई ने नई चयन समिति का किया ऐलान, चेतन शर्मा को फिर से मिली अहम जिम्मेदारी 

चेतन शर्मा लगातार दूसरी बार यह जिम्मेदारी संभालेंगे
चेतन शर्मा लगातार दूसरी बार यह जिम्मेदारी संभालेंगे

क्रिकेट सलाहकर समिति की सिफारिशों के बाद, बीसीसीआई (BCC) ने शनिवार को सीनियर चयन समिति की घोषण कर दी है और इसका अध्यक्ष चेतन शर्मा को बनाया गया है। शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति को टी20 वर्ल्ड कप के खराब प्रदर्शन के कारण तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया था और बीसीसीआई ने नए आवेदन मांगे थे। नए आवेदनकर्ताओं के इंटरव्यू के बाद, नई चयन समिति की घोषणा की।

बीसीसीआई ने चेतन शर्मा को फिर से चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया और सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चयन समिति के लिए चार नामों की भी घोषणा की। शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला और श्रीधरन शरत भी पैनल में होंगे। क्रिकेट सलाहकार समिति ने मुख्य चयनकर्ता के लिए चेतन शर्मा के नाम की सिफारिश की है।

बीसीसीआई के एक आधिकारिक बयान में इसकी पुष्टि की गई है। बीसीसीआई ने मीडिया एडवाइजरी में कहा,

सुलक्षणा नाइक, अशोक मल्होत्रा और जतिन परांजपे की क्रिकेट सलाहकार समिति ने अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति के सदस्यों के चयन के लिए व्यापक प्रक्रिया शुरू की। बोर्ड को 18 नवंबर 2022 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी पांच पदों के लिए विज्ञापन के बाद लगभग 600 आवेदन प्राप्त हुए। उचित विचार-विमर्श और सावधानीपूर्वक विचार करने पर, सीएसी ने व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए 11 व्यक्तियों को शॉर्टलिस्ट किया। साक्षात्कार के आधार पर, समिति ने वरिष्ठ पुरुषों की राष्ट्रीय चयन समिति के लिए निम्नलिखित उम्मीदवारों की सिफारिश की है।

चेतन शर्मा का पिछला कार्यकाल सवालों के घेरे में रहा और कई बार खिलाड़ियों के टीम में चुने जाने और बाहर किये जाने में, कोई स्पष्टता नहीं दिखी। ऐसे में उम्मीद होगी कि पिछले कार्यकाल की गलतियों को फिर से नहीं दोहराया जाएगा और इस बार बेहतर तरीके से चीजों में स्पष्टता देखने को मिलेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications