बीसीसीआई ने 2017 अर्जुन पुरस्कार के लिए चेतेश्वर पुजारा और हरमनप्रीत कौर के नाम खेल मंत्रालय को सौंपे

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हाल ही में 2017 अर्जुन पुरस्कार के लिए टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों के नाम की सिफारिश की है। जिसमें बीसीसीआई द्वारा पुरुष टीम के बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा और महिला टीम की ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर के नामों का खुलासा किया गया है। वहीँ बोर्ड ने राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए किसी भी क्रिकेटर के नाम का खुलासा नहीं किया है। सोमवार को बीसीसीआई के एक आधिकारिक सूत्र ने PTI के साथ वार्ता में बताया "अर्जुन पुरस्कार के लिए चेतेश्वर पुजारा और हरमनप्रीत कौर का नाम खेल मंत्रालय को भेजा गया है, आखिरी सत्र में दोनों का प्रदर्शन शानदार रहा था, इसलिए यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है" आपको बताते चलें कि आखिरी वर्ष अजिंक्य रहाणे को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया था। जबकि रोहित शर्मा 2015 में अर्जुन पुरस्कार के विजेता घोषित किए गए थे। इन सभी के अलावा हरभजन सिंह (2003), गौतम गंभीर (2009), झूलन गोस्वामी (2010), युवराज सिंह (2012), विराट कोहली (2013) और रविचंद्रन अश्विन (2014) में यह सम्मान प्राप्त कर चुके हैं। यदि खेल मंत्रालय की पुरस्कार चयन समिति चेतेश्वर पुजारा और हरमनप्रीत कौर के नामों को मंजूरी देती है तो यह दोनों इस पुरस्कार को पाने वाले क्रमशः 51वें और 52वें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। इस साल के अर्जुन पुरस्कार के विजेताओं को अगस्त 2017 में सम्मानित किया जाएगा। चेतेश्वर पुजारा का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। जहां उन्होंने विपक्षी टीमों के गेंदबाजों को जमकर परेशान किया है। वहीँ पुजारा क्रीज़ पर लम्बे समय तक टिककर विपक्षी टीमों के खिलाफ बड़ी पारी खेलते हैं। टेस्ट क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा ने टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। पुजारा ने क्रीज़ पर लम्बे समय तक टिकते हुए बड़ी-बड़ी पारियां भी खेली हैं। उनकी इन बड़ी पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने हमेशा विशाल स्कोर खड़ा किया है। साथ ही विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में विपक्षी टीमों को जमकर धूल चटाई है। चेतेश्वर पुजारा ने 2010 में अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। जहां उन्होंने अभी तक 48 टेस्ट मैचों में 3798 रन बनाए हैं। जिसमें 11 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका औसत 51.32 रन रहा है। वहीँ हरमनप्रीत कौर ने 2 टेस्ट, 64 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय और 68 टी20 मैच खेले हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications