बीसीसीआई ने राजीव गाँधी खेल रत्न अवॉर्ड के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और मौजूदा समय के सबसे सफल बल्लेबाज विराट कोहली के नाम की सिफारिश की है। इसके अलावा प्रतिष्ठित द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए भारतीय अंडर 19 और ए टीम के कोच राहुल द्रविड़ का नाम भी सामने आया है। भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का नाम भी ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड के लिए सामने आया है। प्रशासक समिति के प्रमुख विनोद राय ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि हमने भारत सरकार को खेल पुरस्कारों के अलग-अलग वर्ग के लिए कई नाम भेजे हैं और द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए बीसीसीआई की तरफ से राहुल द्रविड़ का नाम भेजा गया है। द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए राहुल द्रविड़ का नाम भारतीय अंडर 19 टीम की बेहतरीन सफलता के कारण भेजा गया है। भारतीय अंडर 19 टीम ने राहुल द्रविड़ की कोचिंग में ही 2018 अंडर 19 विश्व कप पर कब्ज़ा किया था। इसके अलावा टीम 2016 के विश्व कप के भी फाइनल में पहुंची थी। साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम को बेहतर योग्यता वाले खिलाड़ी मिलें, इसके लिए द्रविड़ भारतीय ए टीम के साथ भी काम कर रहे हैं। हालाँकि बीसीसीआई ने कुछ समय से द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए नाम भेजना बंद कर दिया था, क्योंकि इसमें खिलाड़ियों के निजी कोच के नाम रहते थे, लेकिन राहुल द्रविड़ के योगदान को बीसीसीआई ने नज़रअंदाज़ नहीं किया और इस बार उनका नाम भेजा गया है। बीसीसीआई ने भारतीय कप्तान विराट कोहली का नाम राजीव गाँधी खेल रत्न अवॉर्ड के लिए दूसरी बार भेजा है। पहली बार उनका नाम 2016 में इस अवॉर्ड के लिए भेजा गया था, लेकिन उस साल ओलंपिक्स में शानदार प्रदर्शन करने की वजह से पीवी सिन्धु, साक्षी मालिक, दीपा करमाकर को यह अवॉर्ड दिया गया था। राहुल द्रविड़ और विराट कोहली के अलावा भारतीय क्रिकेट में अमूल्य योगदान देने वाले महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का नाम ध्यानचंद लाइफटाइम अवॉर्ड के लिए सामने आया है। हालाँकि यह अवॉर्ड उन्हीं खिलाड़ियों को मिलता है, जिन्हें अपने खेलते समय अर्जुन अवॉर्ड न मिला हो, लेकिन सुनील गावस्कर को अर्जुन अवॉर्ड से भी नवाज़ा जा चुका है।