Bcci Releases 10 new Guidelines for Indian Players: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया का जिस तरह का शर्मनाक प्रदर्शन रहा था, उसकी उम्मीद फैंस के साथ-साथ टीम मैनेजमेंट ने भी नहीं की थी। यही वजह है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले खिलाड़ियों के प्रति कड़ा रुख अपनाना पड़ा है। बोर्ड ने टीम में अनुशासन लाने के लिए 10 नए नियम बनाए हैं, जिनका पालन नहीं करने पर उन्हें बीसीसीआई की कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
आइए इन नियमों के बारे में विस्तार से जानें
1. घरेलू मैचों में खेलना जरूरी
बीसीसीआई की नई गाइडलाइन के अनुसार खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में चुने जाने के लिए और बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का पात्र बने रहने के लिए घरेलू मैचों में खेलना पड़ेगा। इसका उद्देश्य घरेलू क्रिकेट को मजबूत करना और प्लेयर्स को इससे जोड़ना है। इससे खिलाड़ियों को अपनी फिटनेस बनाए रखने में भी मदद मिलेगी।
2. परिवार के साथ यात्रा पर लगा अंकुश
पहले की तरह अब खिलाड़ियों को अपने परिवार के साथ अलग से यात्रा करने को नहीं मिलेगी। अगर खिलाड़ी को अपने परिवार के साथ यात्रा करनी है, तो पहले हेड कोच और सिलेक्शन कमेटी से इजाजत लेनी होगी।
3. किसी भी खिलाड़ी को दौरे पर या सीरीज में निजी स्टाफ ले जाने की अनुमति नहीं
कोई भी खिलाड़ी अब किसी दौरे और सीरीज में अपने निजी स्टाफ मेंबर्स को साथ नहीं ले जा सकता। पहले कुछ खिलाड़ी अपने शेफ, ट्रेनर और मैनेजर को लेकर जाया करते थे।
4. प्रैक्टिस सेशन के दौरान रहना होगा मौजूद
प्रैक्टिस सेशन के दौरान अब हर खिलाड़ी को मौजूद रहना होगा। कोई भी खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन को जल्दी छोड़कर वापस नहीं जाएगा। सीरीज और टूर्नामेंट के दौरान पूरी टीम एक साथ सफर करेगी। इस नियम को बनाने की मुख्य वजह खिलाड़ियों के बीच की बॉन्डिंग मजबूत करना है।
5. सेंटर ऑफ एक्ससीलेंस बेंगलुरु में अलग से सामान भेजना
इस नियम के मुताबिक, अब हर खिलाड़ी को सेंटर ऑफ एक्ससीलेंस बेंगलुरु में सामान व्यक्तिगत वस्तु भेजने के लिए बोर्ड से सम्पर्क करना होगा। यदि अलग तरीके से कोई चीज भेजी जाती है, तो इस पर आने वाला एक्स्ट्रा खर्च खिलाड़ी को भरना पड़ेगा।
6. दौरों पर निजी शूट्स पर लगी रोक
भारतीय खिलाड़ी अब सीरीज और टूर के दौरान निजी शूट्स नहीं कर पाएंगे। ये फैसला इसलिए लिए गया है, ताकि खिलाड़ी गेम पर ध्यान केंद्रित कर सकें।
7. बीसीसीआई के शॉट्स और समारोह में लेना होगा हिस्सा
अब टीम के हर खिलाड़ी को बीसीसीआई के शॉट्स और फंक्शन्स में हिस्सा लेना होगा। पहले कई खिलाड़ी इससे दूर रहना पसंद कर थे। लेकिन बोर्ड ने इसमें भी सख्ती दिखाई है।
8. सीरीज खत्म होने पर घर जल्दी नहीं लौट पाएंगे प्लेयर्स
अब कोई भी खिलाड़ी सीरीज के जल्दी खत्म होने पर अपने घर नहीं लौट पाएगा। सीरीज खत्म होने के बाद भी खिलाड़ी को टीम के साथ रहना होगा। उसे तय तारीख के अनुसार ही घर लौटने की अनुमति होगी।
9. विदेशी दौरे पर परिवार के साथ रहने पर को लेकर बना नया नियम
विदेशी दौरे पर अगर कोई खिलाड़ी 45 दिन तक रहता है, तो उनकी पत्नी और 18 साल से कम उम्र का बच्चा उनके साथ दो हफ्तों तक रह सकते हैं। उनका पूरा खर्च बीसीसीआई उठाएगी। हालांकि, कोच और कप्तान से बातचीत करने के बाद कोई परिजन या अन्य व्यक्ति तय तारीख तक खिलाड़ी के पास आ सकता है। कोई खिलाड़ी इस नियम को तोड़ता है, तो इसके लिए कोच, कप्तान और जीएम ऑपरेशन जिम्मेदार होंगे। इसके अलावा तय तारीख के बाद वाला खर्च खिलाड़ी को उठाना पड़ेगा।
10. तय सीमा के मुताबिक ही खिलाड़ी ले जा पाएंगे सामान
बीसीसीआई ने अब खिलाड़ियों के लिए यात्रा के दौरान सामान ले जाने को लेकर भी नया नियम बनाया है। अगर कोई खिलाड़ी तय सीमा से ज्यादा सामान ले जाना चाहता है, तो इसके लिए उसे अपनी जेब ढीली करनी होगी।
गाइडलाइन्स को फॉलो नही करने पर खिलाड़ी को हो सकता है बड़ा नुकसान
बीसीसीआई ने इन गाइडलाइन्स को जारी करते हुए उम्मीद जताई है कि सभी खिलाड़ी इसका पूरी तरह से पालन करेंगे। अगर कोई खिलाड़ी इसमें से किसी भी चीज का पालन नहीं कर पाता है, तो उसे चयन समिति के अध्यक्ष और हेड कोच से इसकी अनुमति लेनी होगी। वहीं, कोई खिलाड़ी अगर नियमों को तोड़ता है, तो उसके खिलाफ कार्यवाई हो सकती है।
इसके अलावा खिलाड़ी पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है। इतना ही नहीं उसे सीरीज, टूर्नामेंट्स और आईपीएल में भी खेलने नहीं दिया जाएगा। खिलाड़ी को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर भी किया जा सकता है।