ICC Under 19 World Cup: बीसीसीआई ने कोच राहुल द्रविड़ और खिलाड़ियों के लिए नगद इनाम का किया एलान

अंडर-19 विश्वकप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर चौथी बार अंडर-19 विश्वकप पर कब्जा जमा लिया। भारत को जीत के लिए 217 का लक्ष्य मिला था जिसे टीम ने 38.5 ओवरों में आसानी से हासिल कर लिया। इस जीत के बाद भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अंडर-19 विश्वकप विजेता टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को इनाम स्वरूप 50 लाख रूपये देने की घोषणा की है वहीं टीम के खिलाड़ियों को 30-30 लाख रूपये नगद इनाम दिया जायेगा। इसके अलावा टीम के अन्य सपोर्ट स्टाफ को भी 20-20 लाख रूपये दिए जायेंगे जिसमें फील्डिंग कोच अभय शर्मा और गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे भी शामिल हैं। अभी तक हमेशा होता आया है कि खिलाड़ियों को इनाम में ज्यादा पैसे मिलते थे लेकिन इस बार बीसीसीआई ने कोच राहुल द्रविड़ को खिलाड़ियों से ज्यादा इनाम देने का फैसला किया है। राहुल द्रविड़ को ज्यादा इनाम के बारे में बताते हुए एक सीनियर अधिकारी ने पीटीआई को बताया “भारत हमेशा अपने गुरु शिष्य परम्परा के लिए जाना जाता है और गुरु को हमेशा ज्यादा मिलता है इसलिए कोच को ज्यादा इनाम की घोषणा की गयी है।” हालांकि, इससे पूर्व डेव व्हाटमोर को 2008 और भरत अरुण को 2012 में टीम के खिलाड़ियों से कम इनाम मिला था लेकिन इस बार बीसीसीआई द्वारा उठाया गया यह कदम सराहनीय है। ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर विश्वकप जीतने वाले अंडर-19 टीम को बधाई देते हुए कमेटी ऑफ़ एडमिनिस्ट्रेटर (सीओए) के चीफ विनोद राय ने कहा “मैं देश का नाम रोशन करने वाले अंडर-19 टीम को बधाई देता हूँ। कोच राहुल द्रविड़ ने ईमानदारी से टीम का प्रतिनिधित्व किया और देखकर अच्छा लगा कि लड़के उनकी उम्मीद पर खरे उतरे।” इसके अलावा बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना ने बताया कि अंडर-19 टीम के चयनकर्ता वेंकटेश प्रसाद को भी नगद इनाम दिया जायेगा जैसा भारतीय पुरुष और महिला टीम के चयनकर्ताओं को विश्वकप में हार के बावजूद दिया गया था।

Edited by Staff Editor