Indian Cricket Team New ODI Jersey Unveiled : रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत की एक टीम ऑस्ट्रेलिया में इस वक्त टेस्ट सीरीज खेलने में बिजी है। अब टीम इंडिया लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट या वनडे फॉर्मेट अगले साल ही खेलती हुई नजर आएगी। वहीं भारतीय महिला टीम हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में 5 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी। इससे पहले टीम इंडिया की नई वनडे जर्सी लॉन्च की गई। इस दौरान भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और बीसीसीआई सचिव जय शाह भी मौजूद रहे।
भारतीय टीम की नई वनडे जर्सी में अहम बदलाव हुआ है। इस बार कंधे पर तिरंगे का लुक दिया गया है। इसके अलावा इस बार का कलर थोड़ा लाइट है। इसी वजह से टीम इंडिया की यह नई जर्सी देखने में काफी बेहतरीन लग रही है।
हरमनप्रीत कौर ने टीम इंडिया की नई जर्सी को लेकर क्या कहा?
भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टीम इंडिया की नई जर्सी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
मेरे लिए आज इंडियन टीम की जर्सी का अनावरण करना सम्मान की बात रही। मुझे काफी खुशी है कि हम पहली होंगी जो वेस्टइंडीज के खिलाफ इस जर्सी को सबसे पहले पहनने जा रही हैं। नई जर्सी का लुक काफी शानदार है। कंधे पर जो ट्राईकलर बना है वो काफी खूबसूरत है। मुझे काफी खुशी है कि हमें स्पेशल वनडे जर्सी मिली है। भारत की जर्सी पहनना हमेशा अपने आपमें एक स्पेशल फीलिंग होती है। इस जर्सी के पीछे काफी सारी मेहनत है और काफी सारा दिमाग हमने यूज किया है। उम्मीद है कि भारतीय फैंस भी इसे अपनाएं और इसे पहनकर गौरवान्वित महसूस करें।
आपको बता दें कि भारतीय महिला टीम को 5 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। टीम इंडिया को 5, 8 और 11 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज में खेलना है। इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 और तीन ही मैचों की वनडे सीरीज का भी आयोजन होगा। वहीं पुरुष टीम अगले साल ही इस जर्सी में नजर आएगी। टीम इंडिया अब इस साल टेस्ट सीरीज ही खेलने में बिजी रहेगी। टीम को अब अगले साल ही वनडे खेलना है।