भारत की T20 World Cup जीत से BCCI सचिव जय शाह हुए खुश, बड़ी इनामी राशि का किया ऐलान 

India v England - ICC Women
India v England - ICC Women's U19 T20 World Cup 2023 Final

क्रिकेट जगत में भारतीय क्रिकेट का डंका बज रहा है, जहां सीनियर से लेकर जूनियर और मेंस से लेकर विमेंस टीम का जलवा देखने को मिल रहा है। हालाँकि, आईसीसी (ICC) टूर्नामेंट में सीनियर लेवल पर भले ही लम्बे सफलता से नहीं मिली लेकिन अंडर-19 स्तर पर भारत का जलवा रहा है। यहां एक बार फिर से हमारा तिरंगा शान से लहराया है और भारत ने इंग्लैंड को फाइनल में हराकर आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम किया है।

रविवार को दक्षिण अफ्रीका के पोटचेफ्सट्रूम में खेले गए खिताबी मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को हराकर खिताबी जीत दर्ज की। भारत ने इंग्लैंड महिला अंडर-19 टीम को 7 विकेट से मात दी और इस ऐतिहासिक उपलब्धि को हासिल करने के साथ ही देश को गौरवान्वित किया है।

टीम इंडिया की महिला अंडर-19 टीम की टी20 वर्ल्ड कप में जीत के बाद हर भारतीय बहुत ही खुश है, और इसी खुशी का इजहार बीसीसीआई ने टीम को लिए बड़ी घोषणा करके किया है, जहां बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बड़ा ऐलान करते हुए पूरी टीम और सपोर्ट स्टाफ को 5 करोड़ की राशि इनाम के रूप में देने की घोषणा की है, साथ ही इस विश्व विजेता टीम को 1 फरवरी को अहमदाबाद में सम्मान करने के लिए आमंत्रित भी किया है।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने 5 करोड़ रुपये के इनाम का किया ऐलान

इस ऐतिहासिक जीत के बाद बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट किया 5 करोड़ रुपये के इनाम देने की घोषणा भी की। उन्होंने ट्वीट में लिखा,

भारत में महिला क्रिकेट उफान पर है और वर्ल्ड कप की जीत ने महिला क्रिकेट का कद को काफी ऊंचा कर दिया है। पुरस्कार राशि के रूप में पूरी टीम और सपोर्ट स्टाफ के लिए 5 करोड़ रुपए की घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है। यह निश्चित रूप से एक पथ-प्रदर्शक साल है।
Women’s Cricket in India is on the upswing and the World Cup triumph has taken the stature of women’s cricket several notches higher. I am delighted to announce INR 5 crore for the entire team and support staff as prize money. This is surely a path-breaking year.

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
1 comment