भारतीय महिला टीम (India Women Cricket Team) की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने हाल ही में बांग्लादेश में जो कुछ किया उसके लिए उनकी काफी आलोचना हो रही है और उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई भी की गई है। वहीं इस मामले को लेकर बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हरमनप्रीत कौर से बीसीसीआई प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी और एनसीए हेड वीवीएस लक्ष्मण इस बारे में बात करेंगे।
बांग्लादेश और भारत के बीच खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले के दौरान फैंस को हरमनप्रीत कौर का एक अलग ही रूप देखने को मिला। हरमनप्रीत कौर ने बल्लेबाजी के दौरान स्वीप शॉट लगाने का प्रयास किया लेकिन वह मिस कर गईं और उनके खिलाफ एलबीडब्लू की अपील हुई और अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। हालांकि, अंपायर के इस फैसले से हरमन नाखुश दिखाई दीं, क्योंकि उनके हिसाब से गेंद पहले बल्ले से टकराई थी। आउट होने के बाद वह अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाईं और उन्होंने स्टंप्स पर अपने बल्ले से हिट किया।
हरमनप्रीत कौर यहीं पर नहीं रुकीं। मैच के बाद जब बांग्लादेश की टीम फोटो सेशन के लिए आई तो हरमनप्रीत कौर ने कहा कि आप लोग अकेले क्यों आए हैं अंपायर्स को भी साथ लाना था जिन्होंने गलत फैसला दिया। इससे गुस्सा होकर बांग्लादेश की कप्तान ने अपने खिलाड़ियों को फोटो सेशन से वापस बुला लिया।
हरमनप्रीत कौर की सजा के खिलाफ नहीं होगी अपील - जय शाह
बीसीसीआई सचिव जय शाह से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी हरमन से इसको लेकर बात करेंगे। जय शाह ने कहा,
हमारे प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी और वीवीएस लक्ष्मण इस बारे में हरमनप्रीत कौर से बात करेंगे। आईसीसी ने पहले ही हरमन को दो मैचों के लिए बैन कर दिया है और इसके खिलाफ अपील करने की डेडलाइन निकल चुकी है।