बीसीसीआई 2018 एशिया कप की मेजबानी के लिए सरकार से लेगी इजाजत

इस वर्ष होने वाला अंडर 19 एशिया कप भारत के हाथों से जाने के बाद अगले वर्ष सीनियर टीमों के बीच होने वाले इस कप को लेकर बीसीसीआई ने भारत सरकार से अनुमोदन की मांग की है। इस टूर्नामेंट को जून 2018 में कराने का समय निर्धारित किया गया है लेकिन अब इसके भी स्थानांतरित होने के मौके बढ़ गए हैं। इसको लेकर अंतिम तारीख कुछ समय में ही घोषित होनी है। बीसीसीआई के एक अधिकारी के अनुसार "तीन महीने पहले हमने सरकार को अंडर 19 एशिया कप के बारे में लिखा था लेकिन हमें जवाब नहीं मिला। इसके बाद यह मलेशिया शिफ्ट हो गया। अब सीनियर खिलाड़ियों के इस टूर्नामेंट के लिए भी हम फिर से सरकार को लिखेंगे क्योंकि भारत या पाकिस्तान के बिना कोई एशिया कप होना सम्भव नहीं है।" आगे उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में सबसे शानदार भिडंत में से मानी जाती है और अगर यह देखने को नहीं मिले, तो टूर्नामेंट अर्थहीन है। इसके अलावा यह भी कहा गया कि पाक के खिलाफ यह द्विपक्षीय सीरीज में खेलने जैसा नहीं है। यह आईसीसीइवेंट की तरह कई टीमों का टूर्नामेंट है। बोर्ड अधिकारी के अनुसार किसी भी अन्य आईसीसी टूर्नामेंट की तरह एशिया कप में भी और टीमें होती हैं और भारत-पाक मुकाबला दिलचस्प माना जाता है। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि जून से टूर्नामेंट को सितम्बर और अक्टूबर तक धकलने में बारिश भी मुख्य वजह है। गौरतलब है कि इस वर्ष नम्बर में होने वाले अंडर 19 एशिया कप को एशिया क्रिकेट परिषद की बैठक के बाद बेंगलुरु से मलेशिया शिफ्ट कर दिया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी भारत में खेलने को लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी। इससे पहले 2016 में हुए इस कप में भारत की अंडर 19 टीम ने बांग्लादेश को फाइनल में हराया था और वह इस वक्त डिफेंडिंग चैंपियन है।