भारत का अगला कोच चुनने के लिए बीसीसीआई ने मांगी विराट कोहली की मदद

बीसीसीआई ने अनिल कुंबले और रवि शास्त्री में से किसी एक को भारतीय टीम का अगला कोच चुनने के लिए टेस्ट कप्तान विराट कोहली से मदद मांगी है। उम्मीद की जा रही है कि बोर्ड बुधवार तक अपना फैसला कर लेगा। सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीसएस लक्ष्मण की क्रिकेट सलाहकार समिति ने मंगलवार को कोलकाता में 6 दावेदारों का इंटरव्यू किया और अब उन्हें बस विजेता का चुनाव करना है। बीसीसीआई के करीबी सूत्र से जानकारी मिली है कि कोहली अपने सिफारिश वाले नाम को बुधवार तक बोर्ड को भेज देंगे। बता दें कि कुंबले, शास्त्री, प्रवीण आमरे, लालचंद राजपूत, टॉम मूडी और स्टुअर्ट लॉ ने अपने प्रेजेंटेशन दिए, लेकिन कुंबले और शास्त्री में से कोच का चुना जाना तय माना जा रहा है। सलाहकार समिति ने उम्मीदवारों से दो प्रमुख सवाल किए थे। उन्होंने सभी 6 लोगों से पहला सवाल पूछा, 'आपको टीम की जिम्मेदारी क्यों दी जाए तथा दूसरा सवाल किया गया कि आप टीम को विदेशी धरती पर जीतने के लिए कैसे मदद करेंगे?' जानकारी के मुताबिक कुंबले ने बहुत बड़ा प्रेजेंटेशन दिया। उन्होंने क्रिकेट के अलग-अलग प्रारूपों के संबंध में अपना प्रेजेंटेशन दिया। वहीं शास्त्री ने थाईलैंड से वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के द्वारा अपना प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया। यह भी जानकारी मिली है कि विराट कोहली से रवि शास्त्री के समर्थन किए जाने की उम्मीद है जबकि सलाहकार समिति कुंबले को कोच बनाने के पक्ष में है।

Edited by Staff Editor