बीसीसीआई ने सुनील सुब्रह्मण्यम को भारतीय टीम का नया प्रबंधक चुना

भारतीय क्रिकेट वर्तमान में काफी बदलाव के दौर से गुज़र रहा है। अब चाहे टीम इंडिया के खिलाड़ियों की बात की जाए या फिर टीम प्रबंधन की। मौजूदा दौर में भारतीय क्रिकेट उच्च शिखर की और अग्रसर हो रहा है। बीसीसीआई ने हाल ही में तमिलनाडू क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील सुब्रह्मण्यम को भारतीय क्रिकेट टीम का नया प्रशासनिक प्रबंधक चुना है। उनका करार एक साल तक के लिए रहेगा। बीसीसीआई के एक आधिकारिक सूत्र ने प्रेसवार्ता में बताया, "सुनील सुब्रह्मण्यम एक सुलझे हुए इंसान हैं। उनको मैनेजमेंट का अच्छा तजुर्बा है। उन्होंने 16 से अधिक वर्षों तक सार्वजनिक और निजी दोनों ही संगठनों की सेवा की है। हमारे हिसाब से सुनील इस पद के लिए सबसे अच्छा विकल्प साबित होंगे। टीम मैनेजमेंट को संभालने के लिए उनके पास काफी अच्छा अनुभव है।" सुनील सुब्रह्मण्यम अपने समय के बेहतरीन बाएं हाथ के स्पिनर रहे हैं। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तमिलनाडू की तरफ से खेलते हुए 74 मैचों में 285 विकेट चटकाए हैं। इतना ही नहीं सुनील इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ भी अपने क्रिकेट अनुभव को साझा कर चुके हैं। इसके अलावा सुनील तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन अकादमी का भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहे। इससे पहले बीसीसीआई ने हेमंग अमीन को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का नया चीफ ओपरेटिंग ऑफिसर (COO) नियुक्त किया था। हेमंग अमीन सात सालों से बीसीसीआई का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। इससे पहले वो आईपीएल में मैनेजमेंट और ऑपरेशन विभाग में अपनी भूमिका निभा चुके हैं। हेमंग अमीन को सुंदर रमन के स्थान पर नियुक्त किया गया था। आईपीएल के अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने एक प्रेसवार्ता में कहा था, "हमने इस कार्य के लिए एक ऐसे इंसान को चुना है, जो इस काम से अच्छी तरह से वाकिफ हैं। वो एक सुलझे हुए इंसान हैं। हमें उम्मीद है कि वो इस कार्य को पूरी इमानदारी के साथ निभाएंगे।" जिसके बाद अब बीसीसीआई ने भारतीय टीम के लिए एक नए प्रबंधक का चयन किया है। बीसीसीआई का यह फैसला सही साबित होगा या नहीं, यह तो वक्त ही बताएगा। फिलहाल भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications