भारत-वेस्टइंडीज़ टी20 सीरीज का अधिकार बिना टेंडर हुआ पास

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज़ दौरे पर गई हुई है जहां उसे 4 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी थी जिसके पहले तीन टेस्ट पूर्ण रूप से संपन्न हुए पर चौथा मैच पूरी तरह बारिश और खराब मैदान की भेंट चढ़ गया। भारत तीन टेस्ट मैचों में 2-0 से अजयी बढ़त बना चुका था और चौथा टेस्ट मैच ड्रा पर ख़त्म हुआ, इस तरह से भारत ने 4 टेस्ट मैचो की सीरीज़ 2-0 से जीत हासिल कर ली, लेकिन मैच ड्रॉ होने की वजह से भारत के हाथ से नंबर-1 की कुर्सी खिसक गई और अब टेस्ट की नंबर-1 टीम पाकिस्तान बन गई है। टेस्ट सीरीज ख़त्म होने के बाद भारतीय टीम को वेस्टइंडीज़ के साथ फ्लोरिडा में दो टी20 मैचों की सीरीज़ खेलनी है जो 27 और 28 अगस्त को खेली जाएगी। फ्लोरिडा में पहली बार खेले जा रहे इस टी20 सीरीज़ में भारत और वेस्टइंडीज़ आमने सामने होंगे जिसको देखने के लिए दर्शकों का हुजूम लगेगा और दर्शक इसका पूरा लुत्फ़ भी उठाएंगे। इस सीरीज का जहां एक तरफ़ लोगों को बेसब्री से इंतज़ार है वही दूसरी तरफ इस सीरीज से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर ये है कि बीसीसीआई ने इस सीरीज के लिए मैदान के अधिकार को बिना किसी टेंडर निकाले ही पारित कर दिया है। ख़बरों के मुताबिक फ़्लोरिडा में 27 और 28 अगस्त को होने वाले दो टी20 मैचो के लिए चेन्नई की कंपनी टेक फ़्रंट को मैदान के अधिकार बेच दिए हैं। इन मुक़ाबलों के प्रसारण अधिकार को बीसीसीआई की वेबसाइट पर दिखाया गया है, लेकिन मैदान के अधिकार के बारे में कहीं कोई जानकारी नहीं है। सुप्रीम कोर्ट और लोढ़ा कमिटी के दिशा निर्देश के बावजूद बीसीसीआई ने पारदर्शिता नहीं दिखाई है। जो सीधे तौर पर सुप्रीम कोर्ट की अवहेलना भी है। अमेरिकी सरज़मीं पर पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल रही है। दोनों ही मुक़ाबले फ़्लोरिडा में खेले जाएंगे।

Edited by Staff Editor