भारतीय क्रिकेट को चलाने वाली संस्था बीसीसीआई ने रणजी ट्राफी के दो मैचों को पुनर्योजित करने के फैसले को रद्द कर दिया है। आपको बता दें कि बीसीसीआई ने गुजरात और बंगाल के बीच रणजी ट्राफी मैच को पुनर्योजित करने के फैसले को वापस ले लिया है। साथ ही इस साल नवम्बर के पहले हफ्ते में हैदराबाद और त्रिपुरा के बीच रणजी ट्राफी का मैच जो दिल्ली में खेला गया था उसको दो दिनों में ही धुंध की वजह से रद्द घोषित किया गया था। बीसीसीआई के सचीव अजय शिर्के ने एक प्रेस वार्ता में कहा " बीसीसीआई की तकनीकी समिति ने दिल्ली में प्रचलित असाधारण परिस्थितियों को मान्यता दी थी और बाद में मैचों को पुनर्योजित करने का फैसला लिया था, क्योंकि हैदराबाद-त्रिपुरा और गुजरात-बंगाल के बीच धुंध के कारण दो दिनों में ही मैच को रद्द घोषित कर देना पड़ा था" इसके बाद उन्होंने कहा कि "यह केवल बीसीसीआई की तकनीकी समिति द्वारा एक सिफारिश थी, जिसके बाद अंतिम निर्णय वरिष्ठ टूर्नामेंट समिति द्वारा लिया गया है था" "पूरी समस्या मैच रेफरी के दो दिनों में ही मैच समाप्त करने के फैसले से संबंधित है": अजय शिर्के, सचिव, बीसीसीआई इसके बाद ज़्यादातर सभी राज्यों के क्रिकेट संघों ने यह सवल उठाया था कि एक मैच रेफरी चार दिनों के मैच को आखिरकार दो दिनों में कैसे रद्द कर सकता है। जबकि बीसीसीआई दिसंबर के बीच रणजी ट्राफी के मैच पुनर्योजित करने की योजना बना रहा था। लेकिन अब इस फैसले को बीसीसीआई ने वापस ले लिया है। गौरतलब है कि खेल परिस्थितियों के अनुसार दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया गया था। जहाँ ख़राब मौसम के कारण मैच को रद्द घोषित किया गया था। जिस तरह से मैच रद्द हुआ इससे लग रहा था कि मैच के पुनर्योजित कराने की संभावना दुरुस्त लग रही है। इस बीच, तमिल नाडू की पूर्व मुख्यमंत्री जय ललीता की दुखद मृत्यू के बाद रणजी ट्राफी का जो मैच 7 दिसम्बर यानि आज से ओडिशा और झारखंड के बीच डिंडीगुल (तमिल नाडू) में आयोजित किया जाना तय किया गया था उस मैच को अब राज्य के बाहर स्थानांतरित कर दिया गया है। लेकिन इस मैच के कराने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है कि रणजी ट्राफी का यह मैच कौन सी तारीख को और कहाँ खेला जाना है। इसके साथ भारत और इंग्लैंड के बीच 16 दिसम्बर से चेन्नई में होने वाले मैच पर भी बादल मंडराने लगे हैं।