बीसीसीआई ने महिला आईपीएल खिलाड़‍ियों की नीलामी रजिस्‍ट्रेशन की समय सीमा तय की

महिला आईपीएल का आयोजन मार्च के पहले सप्‍ताह में होने की उम्‍मीद है
महिला आईपीएल का आयोजन मार्च के पहले सप्‍ताह में होने की उम्‍मीद है

महिला आईपीएल (Women Indian Premier League) के उद्घाटन सीजन के लिए खिलाड़‍ियों की नीलामी फरवरी में आयोजित होगी। भारतीय (India Women cricket team) खिलाड़‍ियों को भेजे दस्‍तावेज में दिशा-निर्देश में बीसीसीआई (BCCI) ने बताया कि कैप्‍ड और अनकैप्‍ड खिलाड़‍ियों को खिलाड़ी नीलामी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए 26 जनवरी शाम 5 बजे तक की समयसीमा तय की गई है।

कैप्‍ड खिलाड़‍ियों के लिए तीन श्रेणी- 50 लाख रुपये, 40 लाख रुपये और 30 लाख रुपये बोली के लिए शुरुआती रकम होगी। नीलामी प्रक्रिया की समाप्ति के बाद प्रतियोगिता के लिए किसी खिलाड़ी की अनुबंधित फीस तय होगी। वहीं अनकैप्‍ड खिलाड़‍ियों के लिए दो श्रेणी - 20 लाख और 10 लाख रुपये तय की गई हैं।

आईपीएल प्रोटोकॉल के मुताबिक नीलामी रजिस्‍ट्रेशन को पांच फ्रेंचाइजी के साथ शेयर किया जाएगा और फिर बोली के लिए नीलामी लिस्‍ट बनेगी। नीलामी में जिन्‍हें नहीं चुना जाएगा, लेकिन रजिस्‍टर्ड उपलब्‍ध खिलाड़‍ियों के पूल में उनका नाम है तो वैकल्पित खिलाड़‍ियों के रूप में दूसरा मौका मिलेगा।

टूर्नामेंट के मीडिया अधिकार नीलामी को बीसीसीआई ने चार दिन स्‍थगित किया और इसका आयोजन अब 16 जनवरी को होगा। वहीं आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने आईटीटी के रिलीज की घोषणा की, जो मालिकाना हक के अधिकार और प्रतियोगिता में टीम को ऑपरेट करने के अधिकार मिलेंगे। इसकी समयसीमा 21 जनवरी रखी गई है।

बहुप्रतीक्षित उद्घाटन सीजन की शुरुआत मार्च के पहले सप्‍ताह में हो सकती है और यह डबल राउंड-राबिन टूर्नामेंट होगा।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्‍तान हरमनप्रीत कौर ने महिला आईपीएल को युवाओं के लिए शानदार मंच बताया है। कौर ने कहा कि इस टूर्नामेंट के जरिये युवा खिलाड़‍ियों को अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर का अनुभव प्राप्‍त होगा। कौर ने कहा, 'महिला आईपीएल युवाओं के लिए शानदार मंच साबित होगा। इसके जरिये उन्‍हें अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर की खिलाड़‍ियों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने को मिलेगा, जिससे कई नई चीजें सीखने को मिलेंगी।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar