BCCI ने फैंस के लिए शेयर किया खास वीडियो, 2022 के टॉप 11 पलों को वीडियो में किया गया शामिल

Neeraj
2023 की शुरुआत में टीम इंडिया- श्रीलंका से भिड़ेगी
2023 की शुरुआत में टीम इंडिया- श्रीलंका से भिड़ेगी

2022 अब आधिकारिक तौर पर खत्म हो गया है और आज 2023 की शुरुआत हुई। नए वर्ष में टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के सामने कई सारी नई चुनौतियां होंगी जिससे टीम को निपटना होगा। इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2023 की शुरुआत से पहले अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये एक खास वीडियो साझा किया है जिसमें बीते साल का सारांश दिखाया गया है। इस वीडियो में पुरुष और महिला क्रिकेट टीम के 2022 के टॉप 11 यादगार पलों को दिखाया गया है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

2022 की आखिरी रात को बीसीसीआई ने ट्विटर पर इस वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा,

जैसे-जैसे हम नए साल का स्वागत करने के करीब आ रहे हैं, आइए कुछ टॉप पलों पर एक नजर डालते हैं।

बीसीसीआई ने इन टॉप पलों में सबसे पहले भारत की अंडर-19 टीम के चैंपियन बनने के बारे में जिक्र किया है। फाइनल मैच में भारत ने इंग्लैंड को मात देकर पांचवी बार ख़िताब अपने नाम किया था। दूसरे स्थान पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज बल्लेबाज मिताली राज के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बारे दिखाया गया है। उन्होंने जून 2022 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

इसके बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के टेस्ट मैच के एक ओवर में 35 रन जड़ने के रिकॉर्ड को दिखाया गया है जो उन्होंने जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए बनाये थे। चौथे स्थान पर भारतीय महिला टीम ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में जो सिल्वर मैडल जीता था उस बारे में जिक्र किया गया है। पिछले वर्ष भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड में वनडे सीरीज जीती थी इसे पांचवें पायदान पर जगह दी गई है।

छठे स्थान पर दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के रिटायरमेंट को दिखाया गया है। सातवें नंबर पर विराट कोहली के टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में बनाये गए पहले शतक को जगह दी गई है जो उन्होंने एशिया कप में अफगानिस्तान टीम के खिलाफ बनाया था। इसके बाद, विराट कोहली की 2022 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेली नाबाद 82 रनों की मैच जिताऊ पारी को चुना गया है।

नौवें नंबर बीसीसीआई ने अपने एक ऐतिहासिक फैसले को रखा है। दरअसल, अक्टूबर में बोर्ड ने पुरुष-महिला खिलाड़ियों को सामान फीस देने का निर्णय लिया था। धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पिछले वर्ष टी20 रैंकिंग में पहले पायदान काबिज हुए थे, इसे बोर्ड ने दसवें नंबर पर रखा है। बांग्लादेश के खिलाफ इशान किशन द्वारा खेली गई 210 रनों की पारी को 11वें नंबर पर दिखाया गया है।

Quick Links