भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के खिलाड़ी अब जब मैदान में खेलने के लिए उतरेंगे तो उनकी जर्सी पर बायजूस की बजाय ड्रीम इलेवन का लोगो दिखेगा। बीसीसीआई ने ड्रीम इलेवन के साथ तीन साल का करार किया है और इसके तहत ड्रीम इलेवन ही अब टीम इंडिया का लीड स्पॉन्सर होगा। ये जानकारी बीसीसीआई ने अपने एक बयान में दी है।
अभी तक बायजूस भारतीय क्रिकेट टीम का लीड स्पॉन्सर था लेकिन अब ड्रीम इलेवन के साथ बीसीसीआई ने करार किया है। भारतीय टीम जब वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने के लिए उतरेगी तो जर्सी पर ड्रीम इलेवन का लोगो होगा और अगले तीन सालों तक यही लोगो टीम इंडिया की जर्सी पर दिखेगा।
बीसीसीआई प्रेसिडेंट ने बयान जारी कर ड्रीम इलेवन के साथ करार की जानकारी दी
बीसीसीआई के प्रेसिडेंट रॉजर बिन्नी ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने अपने एक बयान में कहा,
मैं ड्रीम इलेवन को धन्यवाद देता हूं और दोबारा उनका स्वागत करता हूं। बीसीसीआई का ऑफिशियल स्पॉन्सर बनने से लेकर अब लीड स्पॉन्सर बनने तक बीसीसीआई और ड्रीम इलेवन की साझेदारी और मजबूत होती गई है। भारतीय क्रिकेट जो एक भरोसा, विश्वास और ग्रोथ कायम करती है, उसका ये एक बड़ा उदाहरण है। हम इस साल वर्ल्ड कप होस्ट करने की तैयारी कर रहे हैं और इसी वजह से फैंस के एक्सीपिरियंस को बेहतर करना हमारी सबसे पहली प्राथमिकता है। मुझे पूरा भरोसा है कि इस साझेदारी की वजह से फैंस को एक अलग तरह का एक्सपीरियंस देने में हमें काफी मदद मिलेगी।
आपको बता दें कि भारतीय टीम को इस महीने वेस्टइंडीज के दौरे पर जाना है, जहां पर टीम को टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज में हिस्सा लेना है। इसके बाद टीम इंडिया आयरलैंड टूर के लिए रवाना हो जाएगी और उसके बाद एशिया कप का आयोजन है। अक्टूबर-नवंबर में वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में होगा।