बीसीसीआई, एन श्रीनिवासन और ललित मोदी पर लगा 121 करोड़ रूपये का जुर्माना

बीसीसीआई, आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी और बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन पर फेमा उल्लंघन के कारण जुर्माना लगाया गया है। जुर्माने की राशि 121 करोड़ रूपये है। 2009 में दक्षिण अफ्रीका में हुए आईपीएल के दौरान फेमा उल्लंघन बताया गया है। प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी ने यह कार्रवाई की है। ईडी की जांच के बाद बीसीसीआई पर 82.66 करोड़ रूपये का जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा एन श्रीनिवासन पर 11.53 करोड़ और ललित मोदी पर 10.65 करोड़ रूपये जुर्माना लगा है। एमपी पांडोव और बैंक ऑफ़ त्रावणकोर पर क्रमशः 9.72 और 7 करोड़ रूपये का फाइन लगाया गया है। गौरतलब है कि वर्ष 2009 में भारत में लोकसभा चुनाव होनी की वजह से आईपीएल का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में किया गया था। उस दौरान बीसीसीआई ने बिन रिजर्व बैंक ऑफ़ इण्डिया और आयकर विभाग की मंजूरी के वहां फॉरेन करंट अकाउंट खोलकर 243 करोड़ रूपये जमा कराए थे। उस समय ललित मोदी आईपीएल कमिश्नर थे तथा एन श्रीनिवासन बीसीसीआई के अध्यक्ष थे। एमपी पांडोव बोर्ड के कोषाध्यक्ष का पद संभाल रहे थे इसलिए इन तीनों पर जुर्माना लगाया गया है। विदेशों में व्यापार, मुद्रा विनिमय आदि चीजों से सम्बंधित कानून को फेमा कहा जाता है। इससे अवैध रूप से विदेशों में व्यापार रोकने में भी मदद मिलती है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications