Paris Olympics में हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों की मदद करेगा BCCI, जय शाह ने की करोड़ों रुपयों की मदद

 जय शाह ने ट्वीट करते हुए दी बड़ी जानकारी
जय शाह ने ट्वीट करते हुए दी बड़ी जानकारी

BCCI to support Team India athletes at the 2024 Paris Olympics with INR 8.5 Crores: भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पेरिस ओलंपिक 2024 में हिस्सा लेने जा रहे भारत देश के खिलाड़ियों की बड़ी मदद करने का बड़ा फैसला लिया है। इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) को बीसीसीआई 8.5 करोड़ रुपए भारतीय खिलाड़ियों पर खर्च करने के लिए देगी। इस बात की घोषणा दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने की है। जय शाह ने ट्वीट के जरिये यह घोषणा की है कि आगामी ओलंपिक खेलों में बोर्ड भारतीय खिलाड़ियों की बड़ी मदद करेगा।

जय शाह ने अपने ट्वीट में लिखा कि,

'मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि बीसीसीआई 2024 पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय खिलाड़ियों को पूरा सपोर्ट करेगा। हम ओलंपिक अभियान के लिए भारत ओलंपिक संघ (IOA) को 8.5 करोड़ रुपये प्रदान कर रहे हैं। हम पेरिस ओलंपिक में हिस्सा ले रहे हैं भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हैं। आप भारत देश को गौरवान्वित करें। जय हिन्द।'

बीसीसीआई ने चुना टीम इंडिया का नया कोचिंग स्टाफ

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आगामी श्रीलंका सीरीज के लिए टीम इंडिया का नया कोचिंग स्टाफ चुन लिया है। नए हेड कोच के साथ अभिषेक नायर और रायन टेन डेसकोटे सहयोगी कोच के रूप में नियुक्त किये गए हैं, तो साईराज बहुतुले को अंतरिम गेंदबाजी कोच चुना गया है। हालांकि भारतीय टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप अभी भी कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बने रहेंगे। भारत की टी20 टीम 22 जुलाई को श्रीलंका के लिए रवाना होगी लेकिन उससे पहले नए हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे।

भारतीय क्रिकेट टीम का श्रीलंका दौरा

टीम इंडिया सबसे पहले 3 मैच की टी20 सीरीज में श्रीलंका से भिड़ेगी। सीरीज की शुरुआत लगातार दो मुकाबलों से होगी जोकि 27 और 28 जुलाई को आयोजित होंगे, जबकि 30 जुलाई को सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जायेगा। टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज की शुरुआत 2 अगस्त से होनी है। पहला मुकाबला 2 और दूसरा मुकाबला 4 अगस्त को खेला जायेगा उसके बाद 7 अगस्त को आखिरी वनडे खत्म होगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now