World Cup 2023 के लिए टीम इंडिया का आज हो सकता है ऐलान, बड़े सरप्राइज की उम्मीद

India v Pakistan - Asia Cup
वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का जल्द होगा ऐलान

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) में ज्यादा दिन नहीं बचे हैं और अभी तक भारत ने अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है। 5 सितंबर तक टीम घोषित करने की आखिरी डेडलाइन है। वहीं ऐसी खबरें आ रही हैं कि वर्ल्ड कप 2023 के लिए रविवार यानि आज भारतीय टीम घोषित की जा सकती है। खबरों के मुताबिक टीम इंडिया का ऐलान जल्द हो सकता है।

एशिया कप के लिए जिस टीम का चयन किया गया था, लगभग वही टीम वर्ल्ड कप में भी रहने वाली है। तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर किया जा सकता है। इसके अलावा संजू सैमसन को भी टीम में जगह मिलने की उम्मीद नहीं है। संजू सैमसन को एशिया कप के लिए भी मेन टीम में शामिल नहीं किया गया था। उन्हें रिजर्व टीम में रखा गया था और वर्ल्ड कप के लिए भी शायद उनका चयन ना हो।

अजित अगरकर श्रीलंका के लिए हुए रवाना - सोर्स

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर श्रीलंका के लिए रवाना हो चुके हैं। वहां पर कोच और कप्तान से बातचीत के बाद टीम का ऐलान कर दिया जाएगा। केएल राहुल को वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया जा सकता है जिन्हें एशिया कप के लिए भी टीम में जगह मिली थी। हालांकि कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि केएल राहुल एशिया कप के पहले दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे और उन्होंने टीम के साथ ट्रैवल भी नहीं किया। ऐसे में उनके फिटनेस पर भी सबकी निगाहें होंगी।

आपको बता दें कि भारतीय टीम इस वक्त एशिया कप में खेल रही है, जहां पर पाकिस्तान के साथ उनका पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में 266 रन बनाए। हालांकि बारिश की वजह से पाकिस्तान को बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला और मैच को रद्द करना पड़ा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now