बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बचे हुए मैचों को यूएई (UAE) में शिफ्ट करने का ऐलान किया है। बोर्ड की आम बैठक में शनिवार को यह फैसला लिया गया। बीसीसीआई ने इस बारे में अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए जानकारी दी। इसके अलावा आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप को लेकर भी एक अहम निर्णय मीटिंग में लिया गया।
कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल को बीच में ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था। बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल से जानकारी देते हुए बताया कि आईपीएल के बचे हुए मैचों को यूएई में कराया जाएगा। यह सितम्बर-अक्टूबर में आयोजित किया जाएगा क्योंकि भारत में उस समय मानसून होता है। सभी की सहमति से आईपीएल को लेकर फैसला लिया गया है। इसके अलावा बीसीसीआई की मीटिंग में अधिकारियों को यह भी कहा गया कि टी20 वर्ल्ड कप के भविष्य को लेकर आईसीसी से अनुरोध किया जाए कि वर्ल्ड कप कप को लेकर जल्दी कोई निर्णय नहीं लिया जाए।
आईसीसी मीटिंग 2 जून को
आईसीसी भी सदस्य देशों के साथ 2 जून को मीटिंग करेगी। इसमें टी20 वर्ल्ड कप को लेकर कोई फैसला लेने की संभावना है। इसे देखते हुए बीसीसीआई ने भी शनिवार की मीटिंग में अपना पक्ष रखने के लिए तैयारी की है। आईसीसी से कहा जाएगा कि वर्ल्ड कप के लिए निर्णय लेने से पहले थोड़ा और समय लिया जाए।
भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण आईपीएल बीच में स्थगित हुआ था। कुछ खिलाड़ी भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे और अंततः टूर्नामेंट को रोकना पड़ा था। अब टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भी भारत के पास है, ऐसे में इस दावेदारी को बरकरार रखने के लिए बोर्ड अपना पूरा प्रयास रखेगा।
आईपीएल को यूएई में कराने का ऐलान होने के बाद बीसीसीआई को फिर से काफी तैयारियां करनी होगी। टीम इंडिया भी बीच में इंग्लैंड दौरे पर जाकर आएगी।