आईपीएल (IPL) 2023 से पहले खिलाड़ियों के ऑक्शन की तारीख सामने आ चुकी है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक अगले सीजन के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन 16 दिसंबर को हो सकता है। फ्रेंचाइजियों के बीच भी अस्थाई कार्यक्रम की चर्चा की गई है जिन्हें हाल ही में अनौपचारिक बातचीत के दौरान बीसीसीआई/आईपीएल अधिकारियों से संकेत मिला है।
इस बार का ऑक्शन मिनी ऑक्शन होगा। हालाँकि अब तक यह तय नहीं हुआ है कि इसका आयोजन कहा होगा। इससे आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन बेंलुरु में आयोजित हुआ था। वहीं आईपीएल का अगला सीजन मार्च के आखिरी हफ्ते में शुरू हो सकता है और इस बार होम और अवे मैचों वाले फॉर्मेट की भी वापसी होगी।
प्रत्येक टीम कम से कम 5 करोड़ की रिज़र्व राशि के साथ ऑक्शन शुरू करेगी क्योंकि सैलरी पर्स को बढ़ाकर 95 करोड़ कर दिया गया है, जो पिछले साल की तुलना में 5 करोड़ अधिक है। यदि कोई फ्रेंचाइजी अपने खिलाड़ियों को ट्रेड करती है या रिलीज़ करती है, तो पर्स बैलेंस और भी बड़ा हो सकता है।
आईपीएल 2023 में होम और अवे फॉर्मेट की होगी वापसी
बीते गुरुवार को बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस बात की पुष्टि की कि अगले सीजन आईपीएल पुराने फॉर्मेट में खेला जायेगा। इसका मतलब कि सभी दस टीमों को अपने आधे मैच घर पर और आधे घर के बाहर खेलने होंगे, जैसे आईपीएल 2020 के पहले होता था। आईपीएल 2020 में कोरोना की वजह से टूर्नामेंट को यूएई में कराया गया था। वहीं 2021 में पहला चरण भारत में और दूसरा चरण यूएई में हुआ था। आईपीएल 2022 का आयोजन भारत में ही हुआ था लेकिन केवल कुछ ही वेन्यू को मेजबानी का मौका मिला था।
ऐसे में होम और अवे फॉर्मेट के आने से एक बार फिर दर्शकों को अपनी पसंदीदा फ्रेंचाइजी का घरेलू मैदान पर हौसलफजाई का मौका मिलेगा।