भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने साफ कर दिया है कि अगर स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बैन लगाती है तो उन्हें आईपीएल में भी खेलनी की मंजूरी नहीं मिलेगी। ये बातें बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कही हैं। क्रिकेटनेक्सट से बातचीत में अधिकारी ने बताया कि अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उन पर प्रतिबंध लगाता है तो आईपीएल फ्रेंचाइजी भी उन्हें अपने साथ नहीं रख सकती हैं। आंद्रे रसेल के साथ भी वैसा ही हुआ था जब डोपिंग में पकड़े जाने के बाद उन्हें आईपीएल से बाहर कर दिया गया था। अधिकारी ने कहा कि अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कह दिया कि इन दोनों खिलाड़ियों पर बैन लगाया जाएगा तो आईपीएल के 11वें सीजन के लिए इनके रास्ते बंद हो जाएंगे। गौरतलब है दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान बॉल टेंपरिंग की घटना सामने आने के बाद स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को वापस ऑस्ट्रेलिया बुला लिया गया गया है। स्मिथ को जहां तुरंत अपनी कप्तानी छोड़नी पड़ी तो वॉर्नर को उपकप्तानी से हाथ धोना बड़ा। इसके बाद आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने भी स्टीव स्मिथ को कप्तानी से हटा दिया और डेविड वॉर्नर ने भी सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी छोड़ दी। कयास लगाए जा रहे हैं कि इन दोनों खिलाड़ियों पर एक-एक साल के लिए बैन लगाया जा सकता है। ऐसे में आईपीएल के 11वें सीजन में इन दोनों के खेलने की संभावना बहुत कम ही है। ख़बरों में यह सामने आया था कि डेविड वॉर्नर ने ही इस तरह का काम करने की सलाह टीम को दी थी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पूरे मामले की जांच कर रही है। अब देखना ये है कि दोनों खिलाड़ियों को क्या सजा मिलती है। इसको लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच डेरेन लेहमैन भी सवालों के घेरे मे हैं और खबर ये भी है कि वो भी अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं।