BCCI to not send Rohit Sharma to Pakistan: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान की मेजबानी में होना है। इस वक्त पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ही नहीं बल्कि पूरा आवाम इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन की कामना कर रहा है। पाकिस्तान में टूर्नामेंट के लिए जोरदार तैयारियां चल रही हैं, वहीं पीसीबी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पाकिस्तान बुलाने को लेकर परेशान दिख रहा है।
आईसीसी के किसी भी इवेंट के लिए मेजबान देश में सभी टीमों के कप्तान का फोटोशूट होना होता है। इस चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में है। ऐसे में सभी 8 टीमों के कप्तानों को पाकिस्तान में फोटोशूट के लिए जाना है। इसी बीच अब रोहित शर्मा के इस सेरेमनी के लिए पाकिस्तान जाने को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। जहां एक रिपोर्ट की माने तो बीसीसीआई ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को फोटोशूट सेरेमनी में जाने से रोक दिया है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया को भेजने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद आईसीसी के साथ मिलकर पीसीबी और बीसीसीआई में इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत कराने का फैसला किया गया। ऐसे में टीम इंडिया अपने मैच दुबई में खेलेगी। लेकिन अब बोर्ड ने कप्तान रोहित शर्मा के फोटोशूट कार्यक्रम के लिए पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया है, जिसके बाद दोनों ही बोर्ड के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
बीसीसीआई ने रोहित को पाकिस्तान जाने से रोका तो नाराज हुआ पीसीबी
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की माने तो बीसीसीआई से आईसीसी से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए प्री इवेंट को दुबई में शिफ्ट कराने को कहा है। क्योंकि बोर्ड नहीं चाहता है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तान जाएं। भारतीय टीम के कप्तान को रोकने के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस मामले को लेकर बीसीसीआई पर नाराज हो गया है और दोनों के बीच ठन गई है।
एक सूत्र ने कहा,
"आईसीसी ने पहले ही भारत के चैंपियंस ट्रॉफी मैच पाकिस्तान में न कराने के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है, इसलिए ये मामूली मुद्दे हैं।"