अनिल कुंबले और विराट कोहली के बीच चल रहा विवाद भी खत्म भी नहीं हुआ है। इसी बीच आईसीसी और बीसीसीआई के बीच चल रहे राजस्व का मुद्दा सुर्ख़ियों में आ गया है। पीटीआई की ख़बरों के मुताबिक अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के रेवेन्यू में हिस्सेदारी को बढ़ाकर 405 मिलियन डॉलर कर दिया है।
आपको पता होगा कि कुछ महीनों पहले आईसीसी और बीसीसीआई के बीच रेवेन्यू शेयर को लेकर काफी खींचातानी हुई थी। जहाँ बीसीसीआई को पहले 570 मिलियन डॉलर की हिस्सेदारी मिलती थी, जिसे आईसीसी ने करीब 280 मिलियन डॉलर कम कर दिया था। नये मॉडल के अनुसार इंग्लैंड को 143 मिलियन डॉलर और जिम्बाबे को 94 मिलियन डॉलर दिया जायेगा। इनके आलावा बची अन्य 7 पूर्ण सदस्यों में प्रत्येक टीम को 132 मिलियन डॉलर दिया जायेगा। यह मामला इतना बढ़ गया था कि कयास लगाये जाने लगे थे कि बीसीसीआई शायद चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी टीम ही ना भेजे, लेकिन बाद में बीसीसीआई ने अपनी सबसे बढ़िया टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भेजी। आईपीएल के दौरान सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित COA ने आईसीसी को एक ई-मेल भेज कर आपसी सहमति बनाने के लिए कहा था। बीसीसीआई ने मई में एक विशेष बैठक कर मुद्दे पर चर्चा की थी। शशांक मनोहर ने बीसीसीआई को अलग से 100 मिलियन डॉलर देने का प्रस्ताव रखा था, जिसे बोर्ड से ठुकरा दिया था। कप्तान-कोच के बीच हुए मामले के बीच अब बीसीसीआई के लिए एक अच्छी खबर आई है। आईसीसी ने बीसीसीआई के सामने 405 मिलियन डॉलर का प्रस्ताव रखा था, जिस पर आपसी सहमति बन गयी। लेकिन बात यह भी है कि 100 मिलियन डॉलर ज्यादा मिलने के बाद बीसीसीआई को 390 मिलियन डॉलर मिलते। अभी भी बोर्ड को सिर्फ 15 मिलियन डॉलर ही ज्यादा मिल रहा है, जो 570 मिलियन डॉलर से काफी कम ही है। Published 22 Jun 2017, 19:55 ISTThe @BCCI to receive USD 405 million from @ICC as per agreed revenue sharing model.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 22, 2017