IPL और घरेलू क्रिकेट में हो सकता है बड़ा बदलाव, BCCI करेगा इन दो नियमों की समीक्षा

bcci to review two bouncer and impact player rule for ipl and domestic cricket
बीसीसीआई नियमों में बदलाव कर सकती है (Photo Credit: X/@ImTanujSingh)

BCCI to review IPL and Domestic Cricket Rules: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतर आईपीएल और भारतीय घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट (इंटर-स्टेट टी20 टूर्नामेंट और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी) में बीसीसीआई ने बीते समय में कुछ नए नियमों की शुरुआत की थी। हालांकि, इन नियमों में बदलाव को लेकर भी समय-समय पर चर्चा जारी है। उदाहरण के तौर पर बीसीसीआई द्वारा शुरु किए गए इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर लगातार मिश्रित प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। ऐसे में कई दिग्गजों ने इस नियम में बदलाव की सलाह दी है। सामने आ रही खबर के मुताबिक बीसीसीआई अब इम्पैक्ट प्लेयर के साथ ही एक और नियम की समीक्षा करने पर विचार कर रही है। बता दें कि इन नियमों को शुरुआती तौर पर घरेलू टूर्नामेंट के लिए शुरु किया गया था, जिसे बाद में आईपीएल में भी लागू कर दिया गया।

इम्पैक्ट प्लेयर के अलावा दूसरा नियम एक ओवर में दो बाउंसर का है। बीते सीजन घरेलू क्रिकेट में दो बाउंसर नियम लागू करने के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल में भी इसकी शुरुआत की थी। इसके विपरीत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो वहां गेंदबाज को ओवर में महज एक बाउंसर फेंकने की ही अनुमति है। हालांकि, आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में गेंदबाज एक ओवर में अधिकतम दो बाउंसर फेंक सकता है। ऐसे में बीसीसीआई का नियमों की समीक्षा करने का निर्णय संभवत: आने वाले समय में बड़ा बदलाव हो सकता है। खास तौर पर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मद्देनजर बीसीसीआई का इम्पैक्ट प्लेयर और एक ओवर में दो बाउंसर के नियम में बदलाव का असर आईपीएल में भी देखने को मिल सकता है।

BCCI ने अभी तक साझा नहीं की हैं टी20 घरेलू क्रिकेट की प्लेइंग कंडीशंस

बीसीसीआई ने अभी तक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए प्लेइंग कंडीशंस को साझा नहीं किया है। हालांकि पूर्व में बीसीसीआई ने इससे जल्द ही अवगत कराने की बात कही थी। बता दें कि घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी आगामी नवंबर माह में खेला जाएगा। इस दौरान बीसीसीआई ने स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन को बीते 5 अगस्त को भेजे गए अपने संदेश में घरेलू क्रिकेट सीजन 2024-25 के बारे में अवगत कराया गया था। इसमें बीसीसआई ने मुख्य रूप से सभी टीम के लिए दिशा निर्देश, कंडीशंस, पुरुष टेस्ट, पुरुष वनडे, महिला टेस्ट, महिला वनडे, महिला टी20 और महिला अंडर-15 की जानकारी दी थी। इसी दौरान बीसीसीआई ने जल्द ही पुरुष टी20 क्रिकेट की प्लेइंग कंडीशंस साझा करने बात कही थी।

ऐसे में चर्चा का अहम केन्द्र इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर बना हुआ है। पूर्व क्रिकेटरों और विशेषज्ञों के बीच इस नियम को लेकर भी कई बार तकरार देखने को मिली है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान ने हाल ही में कहा था कि यदि आप एक परिपक्व ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, तो कोई भी नियम आपको नहीं रोक सकता, जबकि इससे पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी इस नियम की आलोचना कर चुके हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications