बीसीसीआई ने आईसीसी का निवेदन ठुकराया, नहीं होगा आईपीएल मैचों के कार्यक्रम में बदलाव

बीसीसीआई ने आईसीसी के उस निवेदन को मानने के इंकार कर दिया है जिसमें आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के कुछ मैचों के कार्यक्रम में बदलाव करने के सुझाव दिया गया था। आईपीएल के दौरान ही 22 अप्रैल से 26 अप्रैल के बीच आईसीसी की वार्षिक बैठक कोलकाता में होनी है, आईसीसी चाहता का सुझाव था कि केकेआर के मैच उस दौरान हो जाएं तो उनके प्रतिनिधिमंडल के सदस्य भी मैच देख पाए लेकिन अब ऐसा सम्भव नहीं होगा। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि आईसीसी ने इस तरह का निवेदन किया था लेकिन अब ऐसा करना संभव नहीं है क्योंकि पूरा कार्यक्रम इससे अव्यवस्थित हो जाएगा। केकेआर अपना घरेलू मैच 16 अप्रैल को खेलेगी। 22 से 26 अप्रैल के बीच उन्हें कोई मैच ईडन गार्डंस में नहीं खेलना है। इस समय उन्हें हैदराबाद, मुंबई, इंदौर, बेंगलुरु और जयपुर में मुकाबले खेलने हैं। गौरतलब है कि आईसीसी की मुंबई में होने वाली वार्षिक बैठक कोलकाता में आयोजित इसलिए की गई है क्योंकि इसमें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख नजाम सेठी भी शामिल हो सकते हैं। किसी भी तरह के राजनीतिक विरोध से बचने के लिए ऐसा किया गया है। हालांकि अभी तक नजाम सेठी को भारत आने के लिए वीजा मिलने में दिक्कतों का सामना भी करना पड़ सकता है और वे इस बैठक में शामिल होंगे या नहीं, यह भी तय नहीं है।