वेस्टइंडीज़ दौरे पर गई टीम इंडिया को मेज़बान के ख़िलाफ़ पहला टेस्ट 21 जुलाई से खेलना है, लेकिन उससे पहले भारतीय क्रिकेट सितारे काफ़ी मस्ती के मूड में दिखाई दे रहे हैं, और सोशल मीडिया पर लगातार अपनी तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं। भारतीय सितारों को इन तस्वीरों को पोस्ट करने का ख़ामियाज़ा भी भुगतना पड़ रहा है। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन ने एक ऐसी ही तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें उनके साथ टेस्ट कप्तान विराट कोहली, मुरली विजय, लोकेश राहुल, स्टुअर्ट बिन्नी बीयर की बोतल के साथ नज़र आ रहे हैं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस तरह की तस्वीरों को लेकर कड़ा ऐतराज़ जताया है। अंग्रेज़ी अख़बार The Hindu के मुताबिक बीसीसीआई ने कोई लिखित शिकायत तो नहीं की है लेकिन टीम मैनेजर रियाज़ बगवन के ज़रिए खिलाड़ियों को संदेश भेजा गया है। "बीसीसीआई अधिकारियों को इस तरह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से आपत्ति है, टीम मैनेजर को कहा गया है कि खिलाड़ियों को इस बात की जानकारी दी जाए। भारतीय क्रिकेटर युवाओं के लिए एक आदर्श हैं और वह अगर इस तरह की तस्वीरें सार्वजनिक करते हैं तो ये एक ख़राब उदाहरण होगा।" : भारत फ़िलहाल वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड के ख़िलाफ़ अभ्यास मैच खेल रहा है, और ये तस्वीरें उससे पहले पोस्ट की गईं थी। इस तस्वीर में कप्तान विराट कोहली के साथ साथ अब तक अभ्यास मैचों में लगातार दो अर्धशतक लगाकर प्लेइंग-XI में मज़बूत दावेदारी पेश कर चुके हैं।