IPL 2025 में मैचों की संख्या में होगा इजाफा? लिया गया बड़ा फैसला! 

आईपीएल 2025 में मैचों की संख्या को लेकर आया बड़ा अपडेट (Photo Credit: X/@mufaddal_vohra)
आईपीएल 2025 में मैचों की संख्या को लेकर आया बड़ा अपडेट (Photo Credit: X/@mufaddal_vohra)

Big update on number of total matches in IPL 2025: आईपीएल 2025 का आयोजन अगले साल होना है लेकिन मेगा ऑक्शन और कुछ अन्य कारण से आगामी सीजन को लेकर लगातार चर्चा जारी है। रिटेंशन के कारण हर दिन कुछ ना कुछ खबर आती रहती है। वहीं, अब एक और अहम जानकारी सामने आ रही है, जो अगले सीजन के मैचों की संख्या से जुड़ी हुई है। आईपीएल के 18वें सीजन में मैचों की संख्या में बढ़ोतरी तय की गई थी लेकिन अब एक अहम फैसला लिया गया है और अगले सीजन भी हमें 74 ही मैच देखने को मिलेंगे, जैसा कि आईपीएल 2024 में हुआ था।

IPL 2025 में मैचों की संख्या में नहीं होगी बढ़ोतरी

दरअसल, जब आईपीएल के 2023-27 के मीडिया राइट्स बेचे गए थे, तब आईपीएल ने प्रति सीजन मैचों की अलग-अलग संख्या निर्धारित की थी, जिसके तहत 2023 और 2024 में प्रत्येक सीजन 74 मैच, 2025 और 2026 में प्रत्येक में 84 मैच और 2027 में मैचों की अधिकतम संख्या 94 निर्धारित की गई थी। हालांकि ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के मुताबिक, अब आईपीएल 2025 में पिछले सीजन जितने ही मैच खेले जाएंगे और यह फैसला टीम इंडिया के खिलाड़ियों के वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। भारतीय टीम का शेड्यूल अगले कुछ महीने काफी व्यस्त रहने वाला है, जिसमें बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज भी शामिल है। वहीं, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले दक्षिण अफ्रीका में टी20 सीरीज भी खेली जानी है। अगले साल भारत को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड की व्हाइट बॉल क्रिकेट में भी मेजबानी करनी है। ऐसे में खिलाड़ियों का वर्कलोड मैनेज करना काफी ज्यादा अहम है।

हाल ही में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अगले सीजन में मैचों की संख्या को लेकर कहा था कि हमने आईपीएल 2025 में 84 मैचों के आयोजन पर फैसला नहीं लिया है क्योंकि हमें मैचों में वृद्धि के कारण खिलाड़ियों के लोड का भी ध्यान रखना है। 84 मैच कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा हैं, यह बीसीसीआई को तय करना है कि 74 मैचों का आयोजन करना है या 84।

जल्द हो सकता है मेगा ऑक्शन के रिटेंशन नियमों का ऐलान

आईपीएल 2025 से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन पर सभी की नजर है। फ्रेंचाइजी के साथ-साथ फैंस भी इस इंतजार में हैं कि अगले सीजन के लिए कितने खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति मिलेगी और अन्य नियम क्या होंगे। हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक रूप से कुछ ऐलान नहीं किया है लेकिन जल्द ही उनकी तरफ से घोषणा देखने को मिल सकती है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now